नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस साल खेले गए आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया. केकेआर की इस जीत में वेंकटेश अय्यर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां, उन्होंने इस सीजन कईं कमाल की पारियां खेलकर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है. अब आईपीएल खत्म होने के बाद वेंकटेश अय्यर शादी के बंधन में बंध गए है.
सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. उस फोटो में वेंकटेश परंपरागत वेशभूषा में पत्नी श्रुती के साथ नजर आ रहे हैं. वायरल फोटो में अय्यर पत्नी के गले में माला डालते नजर आ रहे हैं साथ ही फोटो में उनके सगे संबंधी भी नजर आ रहे है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस उनके सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
इससे पहले अय्यर ने नवंबर 2021 में श्रुती से सगाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर की पत्नी श्रुती रघुनाथन पेशे से डिजाइनर हैं. सगाई की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अय्यर की पत्नी श्रुती रघुनाथन पेशे से डिजाइनर हैं और फेशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है.ॉ
आईपीएल 2024 के कमाल के प्रदर्शन के बाद अब अय्यर शादी के बंधन में बंध गए हैं. वेंकटेश का इस साल आईपीएल सीजन अच्छा रहा है उन्होंने कोलकाता के लिए कईं मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 4 अर्धशतक लगाए हैं. हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी वेंकटेश ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : सुरक्षा लांघकर रोहित से मिलने मैदान में पहुंचा फैन, 'हिटमैन' की इस बात ने पिघला दिया सिक्योरिटी का दिल |