सिवान: बिहार के सिवान की खुशी कुमारी का ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में अंडर-19 भारतीय टीम में हुआ चयन हुआ है. दरअसल जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के रहने वाले सीताराम पासी की पुत्री खुशी कुमारी के चयन के बाद परिवार में उत्साह का माहौल है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने गोवा में भारतीय टीम के गठन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे इंडिया से सैकड़ो महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कई खिलाड़ियों का अंडर-19 महिला टीम के लिए चयन किया गया है.
सिवान की बेटी बनी गोलकीपर: प्रशिक्षण शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए खुशी कुमारी ने अंडर-19 भारतीय टीम में जगह बनाई है. जिससे उनके गांव में खुशी की लहर है. माता-पिता सहित तमाम गांव वाले भी खुशी कुमारी के सिलेक्शन होने के बाद काफी गर्व महसूस कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. सिवान की बेटी ने एक बार फिर अपने जिले का नाम रौशन किया है. बता दें कि 30 जनवरी को बांग्लादेश में भारत अंडर-19 महिला टीम पहुंचेगी, जिसमें खुशी कुमारी भी जाएंगी, जिनका गोलकीपर के तौर पर चयन हुआ है.
पढ़ें-
सिवान की बेटी ने यूनीफाइड वर्ल्ड कप साइड फुटबाल खेल में कांस्य पदक जीता, हुआ ग्रैंड वैलकम