ETV Bharat / sports

झारखंड को मिली चार नेशनल स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी, स्कूली खेल प्रतियोगिता में 45 टीमें लेंगी भाग - SPORTS IN JHARKHAND

झारखंड को 4 नेशनल स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी मिली है. अगले साल होने वाले इस प्रतियोगिता में 45 टीमें भाग लेंगी.

Jharkhand state got hosting of four national sports events
जश्न मनाते हॉकी खिलाड़ी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 5:01 PM IST

रांचीः खेल के क्षेत्र में झारखंड लगातार बेहतर रहा है. स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की कोशिश का असर दिखने लगा है. हाल के महीनों में सफल खेल आयोजनों को देखते हुए झारखंड को राष्ट्रीय स्तर की चार खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन की मेजबानी मिल गई है.

इसका आयोजन जनवरी, 2025 में रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा. इसमें अलग-अलग राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 45 टीमें भाग लेंगी. चूकि, वक्त बहुत कम बचा है, लिहाजा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आयोजन की तैयारी शुरु कर दी है.

इवेंट और आयोजन की तारीखों का ब्यौरा

एसजीएफआई (SGFI) से जिन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है, उनमें अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता, अंडर 19 और अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस और अंडर 14/17/19 बालक-बालिका वर्ग ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता शामिल है. अंडर 19 एथलेटिक्स का आयोजन 5 जनवरी से 8 जनवरी तक होगा. अंडर 14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी से 14 जनवरी तक होगा. टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा. ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा. जबकि हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा.

विस चुनाव के कारण स्थगित हो गयी थी प्रतियोगिताएं

पूर्व में एसजीएफआई की कुछ प्रतियोगिताएं नवंबर और दिसंबर 2024 में आयोजित की जानी थी. लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसजीएफआई की प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया था. राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए झारखंड को मिली मेजबानी स्थगित करने का फैसला लिया गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद एसजीएफआई की ओर से नयी तिथियों के साथ झारखंड को खेल आयोजन की मेजबानी सौंप दी गयी है.

बता दें कि 27 नवंबर को हरियाणा के रोहतक में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंडर 17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान हरियाणा को 5-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. अगले साल झारखंड की बेटियां अपनी जमीन पर हॉकी प्रतियोगिता में मुकाबला करती नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें- 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता, अंडर-17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड टीम बनी विजेता

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ियों ने मनाया दीपोत्सव, 501 दीयों से जगमगा उठा खेल का मैदान

रांचीः खेल के क्षेत्र में झारखंड लगातार बेहतर रहा है. स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की कोशिश का असर दिखने लगा है. हाल के महीनों में सफल खेल आयोजनों को देखते हुए झारखंड को राष्ट्रीय स्तर की चार खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन की मेजबानी मिल गई है.

इसका आयोजन जनवरी, 2025 में रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा. इसमें अलग-अलग राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 45 टीमें भाग लेंगी. चूकि, वक्त बहुत कम बचा है, लिहाजा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आयोजन की तैयारी शुरु कर दी है.

इवेंट और आयोजन की तारीखों का ब्यौरा

एसजीएफआई (SGFI) से जिन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है, उनमें अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता, अंडर 19 और अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस और अंडर 14/17/19 बालक-बालिका वर्ग ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता शामिल है. अंडर 19 एथलेटिक्स का आयोजन 5 जनवरी से 8 जनवरी तक होगा. अंडर 14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी से 14 जनवरी तक होगा. टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा. ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा. जबकि हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा.

विस चुनाव के कारण स्थगित हो गयी थी प्रतियोगिताएं

पूर्व में एसजीएफआई की कुछ प्रतियोगिताएं नवंबर और दिसंबर 2024 में आयोजित की जानी थी. लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसजीएफआई की प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया था. राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए झारखंड को मिली मेजबानी स्थगित करने का फैसला लिया गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद एसजीएफआई की ओर से नयी तिथियों के साथ झारखंड को खेल आयोजन की मेजबानी सौंप दी गयी है.

बता दें कि 27 नवंबर को हरियाणा के रोहतक में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंडर 17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान हरियाणा को 5-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. अगले साल झारखंड की बेटियां अपनी जमीन पर हॉकी प्रतियोगिता में मुकाबला करती नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें- 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता, अंडर-17 राष्ट्रीय बालिका हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड टीम बनी विजेता

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ियों ने मनाया दीपोत्सव, 501 दीयों से जगमगा उठा खेल का मैदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.