नई दिल्ली: जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. वो आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही वो आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले बने तीसरे इंडियन हैं. तो आज हम आपको आईसीसी में अब तक काम कर चुके अन्य 4 भारतीयों के बारे में बताने वाले हैं.
Jay Shah is the fifth person and third Indian to be named ICC Chairman.
— CricTracker (@Cricketracker) August 27, 2024
He is set to assume the role on December 1, 2024.
📸: BCCI/ICC pic.twitter.com/VL7clP3zkc
उससे पहले बता दें कि जय शाह को मंगलवार की रात अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है. इस पद के लिए नॉमिनेशन करने वाले इकलौते उम्मीदवार थे. शाह 1 दिसंबर, 2024 वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले के हटने के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे.
ये भारतीय भी रह चुके हैं आईसीसी अध्यक्ष
- जगमोहन डालमिया: आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय जगमोहन डालमिया थे. उन्होने 1997 से लेकर 2000 तक कार्यभार संभाला था. डालमिया ने 1996 के विश्व कप को भारतीय उपमहाद्वीप में लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. उनके कार्यकाल में आईसीसी ने नए आयाम हासिल किए.
- शरद पवार: आईसीसी के अध्यक्ष रहने वाले दूसरे भारतीय शरद पवार थे. उन्होंने इस पद पर 2010 से 2012 तक कार्य किया. उन्होंने अनपे कार्यकाल में दुनिया भर में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बेहतरीन करने के लिए काफी सारे प्रयास किए.
- नारायणस्वामी श्रीनिवासन: नारायणस्वामी श्रीनिवासन आईसीसी के पहले चेयरमैन बने और आईसीसी में कार्यरथ होने वाले तीसरे भारतीय बने. उनका कार्यकाल 2014 तक ही रहा, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में बिग थ्री मॉडल की शुरुआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट में काफी सुधार किया. हालंकि उनका कार्यकाल विवादों और हितों के टकराव से भी घिरा रहा था.
- शशांक मनोहर: शशांक मनोहर आईसीसी के दूसरे चेयरमैन बने और आईसीसी में कार्यरथ होने वाले चौथे भारतीय बने. इनका कार्यकाल पांच वर्षों तक चला. इन्होंने 2015 से लेकर 2020 तक आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाला. इन्होंने खेल के भीतर बसे भ्रष्टाचार को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई.
ये खबर भी पढ़ें : जय शाह बने आईसीसी के नए चेयरमैन, जानिए किस दिन संभालेंगे कार्यभार |