नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैम्स एंडरसन अपना 184वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपनी 600 विकेट पूरी करने से मात्र 9 विकेट दूर हैं. इस मैच के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे उम्र तक खेलने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन 41 साल 187 दिन के हैं. और वह इस उम्र तक खेलने पहले तेज गेंदबाज हो गए हैं.
-
James Anderson is the oldest pacer to play Tests in India. What a historic moment 🔥 #INDvsENG pic.twitter.com/zskqdYo5a2
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 2, 2024
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की बात करें तो उन्होंने 183 मैचों में 690 विकेट लिए हैं. उनका टेस्ट में इकोनॉमी रेट 2.78 है. एंडरसन का एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 11 विकेट है वहीं एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है. एंडरसन ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल की एक विकेट हासिल की है.