ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 में टूटें हैं इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड, चौकों-छक्कों की आई आंधी - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 4:58 PM IST

IPL 2024 Big Records : आईपीएल 2024 के सभी लीग मैच समाप्त हो चुके हैं. मंगलवार से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे. इस सीजन बल्लेबाजों का जमकर बोलबाला रहा है. इस साल कईं बड़े रिकॉर्ड बने है. जानिए इस साल के कईं बड़े रिकॉर्ड

IPL 2024 Records
आईपीएल ट्रॉफी (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. इस सीजन न सिर्फ पिछले रिकॉर्ड टूटे बल्कि नए रिकॉर्ड भी बने. 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था. तब से लेकर अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं और यह 17वां सीजन चल रहा है. इस साल ने सिर्फ सर्वोच्च टोटल का रिकॉर्ड बना बल्कि शतकों के रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगी है.

पावर प्ले में बना टी-20 का बेस्ट स्कोर
इस साल पावरप्ले में स्कोर की सभी हदें पार हुई है. शुरुआती 6 ओवर में आईपीएल में किसी टीम का उच्चतम स्कोर 105 रन था. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया. SRH ने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में पहले 6 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स 2014 में और कोलकाता नाइट राइडर्स 2017 में पावरप्ले में शतक बना चुकी है.

आईपीएल इतिहास में इस साल लगे सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल में इस साल बल्लेबाजों ने शानदार लंबी पारियों भी खेली है. इस साल आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. अब तक किसी सी सीजन में इतने शतक नहीं लगे थे. इस साल किसी भी आईपीएल सीजन से ज्यादा 14 शतक लग चुके हैं. इससे पहले 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तो सिर्फ 6 शतक ही लगे थे. 14 शतक को अगर औसत में देखा जाए तो हर पांच मैच के बाद एक शतक लगा है जो किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा औसत है पिछले साल यह औसत 6 का था.

चौकों ने भी तोड़ा औसतन रिकॉर्ड
इस साल आईपीएल सीजन में पिछले साल के मुकाबले चौकों की संख्या घटी है वहीं छक्कों की संख्या बढ़ी है. इस साल 70 मुकाबलों में 2071 चौके लगे हैं जबकि पिछले साल 74 मुकाबलों में 2174 चौके लगे थे. औसत में बात करें तो यह किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा औसत है. यह लगातार तीसरा सीजन है जिसमें 2000 से ज्यादा चौके लगे हैं. इस साल एक मैच में चौको का औसत 30 वहीं, पिछले साल 209 था.

छक्कों का टूटा रिकॉर्ड
आईपीएल के इस सीजन में छक्कों का भी रिकॉर्ड टूटा है यह लगातार तीसरी बार है जब 1000 से ज्यादा छक्के लगे हैं. इस साल लीग स्टेज तक 1208 छक्के लग चुके हैं जबकि पिछले साल लीग स्टेज तक 1124 छक्के लगे थे. जबकि आईपीएल के ओपनिंग सीजन में कुल 622 छक्के लगे थे. छक्कों के औसत की बात करें तो यह एक मैच में 17 सिक्सर हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैं.

इस साल एक मैच में सबसे सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड टूटा. दिल्ली बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे जो किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के थे.

हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल पावरप्ले में दो बार 100 से ज्यादा रन स्कोर किए, जिसमें 125 रन का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी शामिल है. इसके साथ ही इस टीम ने आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया. पहले हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाकर आरसीबी द्वारा पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए 266 रनों के सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा. उसके बाद हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 287 रन ठोककर अपने ही द्वारा बनाए गए 277 के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

4 बार बना 250 से ज्यादा का स्कोर
इस साल सीजन में 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है. हैदराबाद ने सबसे पहले मुंबई के खिलाफ 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया. उसके बाद हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ 287 का स्कोर बनाया. जिसमें बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 262 का स्कोर बनाया था. चौथी बार 250 से ज्यादा का स्कोर हैदराबाद बनाम दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबेल में बना जहां SRH ने दिल्ली के खिलाफ 266 रनों का स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें : ऑक्शन के दिन लोग बोले थे RCB ने 5 करोड़ बर्बाद कर दिए, आज दे रहे यश को बधाई, पिता ने किए कईं खुलासे

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. इस सीजन न सिर्फ पिछले रिकॉर्ड टूटे बल्कि नए रिकॉर्ड भी बने. 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था. तब से लेकर अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं और यह 17वां सीजन चल रहा है. इस साल ने सिर्फ सर्वोच्च टोटल का रिकॉर्ड बना बल्कि शतकों के रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगी है.

पावर प्ले में बना टी-20 का बेस्ट स्कोर
इस साल पावरप्ले में स्कोर की सभी हदें पार हुई है. शुरुआती 6 ओवर में आईपीएल में किसी टीम का उच्चतम स्कोर 105 रन था. इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया. SRH ने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में पहले 6 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स 2014 में और कोलकाता नाइट राइडर्स 2017 में पावरप्ले में शतक बना चुकी है.

आईपीएल इतिहास में इस साल लगे सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल में इस साल बल्लेबाजों ने शानदार लंबी पारियों भी खेली है. इस साल आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. अब तक किसी सी सीजन में इतने शतक नहीं लगे थे. इस साल किसी भी आईपीएल सीजन से ज्यादा 14 शतक लग चुके हैं. इससे पहले 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तो सिर्फ 6 शतक ही लगे थे. 14 शतक को अगर औसत में देखा जाए तो हर पांच मैच के बाद एक शतक लगा है जो किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा औसत है पिछले साल यह औसत 6 का था.

चौकों ने भी तोड़ा औसतन रिकॉर्ड
इस साल आईपीएल सीजन में पिछले साल के मुकाबले चौकों की संख्या घटी है वहीं छक्कों की संख्या बढ़ी है. इस साल 70 मुकाबलों में 2071 चौके लगे हैं जबकि पिछले साल 74 मुकाबलों में 2174 चौके लगे थे. औसत में बात करें तो यह किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा औसत है. यह लगातार तीसरा सीजन है जिसमें 2000 से ज्यादा चौके लगे हैं. इस साल एक मैच में चौको का औसत 30 वहीं, पिछले साल 209 था.

छक्कों का टूटा रिकॉर्ड
आईपीएल के इस सीजन में छक्कों का भी रिकॉर्ड टूटा है यह लगातार तीसरी बार है जब 1000 से ज्यादा छक्के लगे हैं. इस साल लीग स्टेज तक 1208 छक्के लग चुके हैं जबकि पिछले साल लीग स्टेज तक 1124 छक्के लगे थे. जबकि आईपीएल के ओपनिंग सीजन में कुल 622 छक्के लगे थे. छक्कों के औसत की बात करें तो यह एक मैच में 17 सिक्सर हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैं.

इस साल एक मैच में सबसे सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड टूटा. दिल्ली बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे जो किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के थे.

हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल पावरप्ले में दो बार 100 से ज्यादा रन स्कोर किए, जिसमें 125 रन का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी शामिल है. इसके साथ ही इस टीम ने आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया. पहले हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाकर आरसीबी द्वारा पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए 266 रनों के सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा. उसके बाद हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 287 रन ठोककर अपने ही द्वारा बनाए गए 277 के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

4 बार बना 250 से ज्यादा का स्कोर
इस साल सीजन में 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है. हैदराबाद ने सबसे पहले मुंबई के खिलाफ 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया. उसके बाद हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ 287 का स्कोर बनाया. जिसमें बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 262 का स्कोर बनाया था. चौथी बार 250 से ज्यादा का स्कोर हैदराबाद बनाम दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबेल में बना जहां SRH ने दिल्ली के खिलाफ 266 रनों का स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें : ऑक्शन के दिन लोग बोले थे RCB ने 5 करोड़ बर्बाद कर दिए, आज दे रहे यश को बधाई, पिता ने किए कईं खुलासे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.