नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है. आरसीबी 18 मई को अपने होम ग्राउंड पर सीएसके को बड़े अंतर से हरा देते ही तो वो प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है. इसी बीच विराट ने विग बॉस्केट शो में आरसीबी के नैग्स (दानिस सैट) के साथ बात करते हुए अपनी बेटी के बारे में बड़ी बात कही है. विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका को सभी से दूर रखा है, वो मीडिया से अक्सर अपने बच्चों को दूर रखते हैं.
विराट की बेटी को है क्रिकेट से प्यार
विराट ने अपनी बेटी वामिका के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी बेटी ने क्रिकेट का बल्ला उठाया और उसे बल्ला घुमाने में काफी मजा आता है. लेकिन वो क्रिकेटर बनेगी इस पर मुझे यकीन नहीं है. अंत में ये उसकी पसंद होगी'. इस दौरान कोहली ने वामिका को लेकर साफ कर दिया कि वो जो चाहेगी वहीं करेगी और पापा कोहली उसके साथ होंगे. इस दौरान जब विराट से उनके बेटे अकाय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बेबी ठीक है और हेल्दी है'.
आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट ने इस सीजन 13 मैचों की 13 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 661 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 56 चौके और 33 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही ऑरेंज कैप भी उनके सिर पर सजा हुआ है. अब विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अमेरिका और वेस्टइंडीज कोहली से भारतीय फैंस को रन बनाने की उम्मीद होगी.
ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया इस दिन खेलगी अपना वार्म-अप मैच, जानिए किस टीम से होगी टक्कर |