ETV Bharat / sports

विराट ने धमाकेदार लुक से सोशल मीडिया पर ढाया कहर, अनोखे अंदाज से जीता फैंस का दिल - IPL 2024

Virat Kohli's stunning look: आरसीबी की ओर से आईपीएल 2024 में बल्ले के साथ धमला मचा रहे विराट कोहली का धांसू लुक सामने आया है. इसके अवाला उनका एक दिल छू लने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पॉपुलैरिटी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. कोहली के फैंस सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. विराट को चाहने वालों की तो पाकिस्तान में भी कमी नहीं है. इन दिनों भारत का ये पॉपुलर प्लेयर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धमाल मचा रहा है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 58वें मैच में विराट शतक लगाने से सिर्फ 8 रनों से चूक गए. विराट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों के साथ 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 का रहा था. इस सीजन विराट 12 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 634 रन बना चुके हैं.

विराट ने फैन को पेंटिंग पर दिया ऑटोग्राफ
अब विराट कोहली के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. विराट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक फैन द्वारा बनाई गई अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट आरसीबी की बस में बैठे हुए हैं. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में विराट कोहली एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं, ये वीडियो तब का है, जब विराट धर्मशाला से बेंगलुरु के लिए निकल रहे हैं. इस दौरान उनके आस-पास कड़ी सुरक्षा मौजूद है और फैंस का भी जमावड़ा लगा हुआ है.

शानदार लुक में दिखे विराट कोहली
इस दौरान विराट का लुक शानदार नजर आ रहा है. उन्होंने ब्लैक, ग्रीन और वाइट कलर की एक जैकेट पहनी हुई है. उनके सिर पर एक हेड (टोपी) भी लगी हुई है. इसके साथ ही विराट ब्लैक कलर की जींस पहने हुए हैं. विराट ने चश्मा भी लगाया हुआ है. इस दौरान उनका लुक किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहा है.

बीते शुक्रवार को आरसीबी ने 242 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स को दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 17 ओवर में 181 रनों पर आउट हो गई और 60 रनों से मैच हार गई. अब आरसीबी अपना अगला मैच बेंगलुरु में 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रिले रोसौव ने बन्दूक चलाकर मनाया जश्न, विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में फायर कर दिया जवाब

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पॉपुलैरिटी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. कोहली के फैंस सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. विराट को चाहने वालों की तो पाकिस्तान में भी कमी नहीं है. इन दिनों भारत का ये पॉपुलर प्लेयर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धमाल मचा रहा है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 58वें मैच में विराट शतक लगाने से सिर्फ 8 रनों से चूक गए. विराट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों के साथ 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 का रहा था. इस सीजन विराट 12 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 634 रन बना चुके हैं.

विराट ने फैन को पेंटिंग पर दिया ऑटोग्राफ
अब विराट कोहली के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. विराट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक फैन द्वारा बनाई गई अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट आरसीबी की बस में बैठे हुए हैं. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में विराट कोहली एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं, ये वीडियो तब का है, जब विराट धर्मशाला से बेंगलुरु के लिए निकल रहे हैं. इस दौरान उनके आस-पास कड़ी सुरक्षा मौजूद है और फैंस का भी जमावड़ा लगा हुआ है.

शानदार लुक में दिखे विराट कोहली
इस दौरान विराट का लुक शानदार नजर आ रहा है. उन्होंने ब्लैक, ग्रीन और वाइट कलर की एक जैकेट पहनी हुई है. उनके सिर पर एक हेड (टोपी) भी लगी हुई है. इसके साथ ही विराट ब्लैक कलर की जींस पहने हुए हैं. विराट ने चश्मा भी लगाया हुआ है. इस दौरान उनका लुक किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहा है.

बीते शुक्रवार को आरसीबी ने 242 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स को दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 17 ओवर में 181 रनों पर आउट हो गई और 60 रनों से मैच हार गई. अब आरसीबी अपना अगला मैच बेंगलुरु में 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रिले रोसौव ने बन्दूक चलाकर मनाया जश्न, विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में फायर कर दिया जवाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.