नई दिल्ली : विराट कोहली की दिवानगी हर फैंस के सर चढ़ कर बोलती है. कोहली के प्यार के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. विराट के फैंस दुनिया के हर हिस्से में हैं चाहे वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हो या फिर सात समुंद्र पार अमेरिका हो. एक जबरा फैन भारत में भी है जिसनें ऐसा कारनामा किया कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल कोहली के फैन ने प्याज और लहसुन से उनकी तस्वीर बनाई है. फैंस ने प्याज और लहसुन की मदद लेकर फर्श पर उसको ऐसे संजोया कि वह कोहली का फोटो बन गया. इसके लिए पहले उसने स्केच से मार्क किया और उसके ऊपर लहसुन और प्याज को ऐसे सजाया के देखने वाले लोग हैरान रह गए. क्योंकि जब वह बनकर तैयार हुआ तो कोहली की तस्वीर सामने थी. देखते ही देखते यह शॉर्ट वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
फिलहाल विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले के लिए पूरी तैयार है. टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. अपने आखिरी मुकाबले में आरीसीब को चेन्नई को 19 रन के अंतर या 18.1 ओवर में हराना होगा तभी वह सीएसके से ऊपर पहुंचकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. फिलहाल दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम के लिए जीत की उम्मीदें लगाए हुए हैं.