नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीते गुरुवार को आईपीएल 2024 का 50वां मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. इस मैच में रियान पराग ने अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूर कर लिए हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की है.
पराग ने पूरे किए 1000 आईपीएल रन
रियान पराग ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पराग ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 157.4 की स्ट्राइक रेट से 77 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने जयदेव उनादकट को लॉन ऑन के ऊपर से एक तूफानी छक्का भी लगाया. इस पारी के साथ ही रियान पराग 64 आईपीएल मैचों की 53 पारियों में 6 अर्धशतकों के साथ 1009 रन बना चुके हैं. इस आईपीएल में पराग अब तक 10 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 409 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपने आधे से ज्यादा रन इस सीजन बनाए हैं. इसके साथ ही रियान पराग आईपीएल 2024 में 400 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
पराग ने किसी सीजन में बनाए कितने रन
- आईपीएल 2023 - 7 मैच, 78 रन
- आईपीएल 2022 - 17 मैच, 183 रन
- आईपीएल 2021 - 11 मैच, 93 रन
- आईपीएल 2020 - 12 मैच, 86 रन
- आईपीएल 2019 - 7 मैच, 160 रन
मैच का पूरा हाल
राजस्थान को हैदराबाद के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इसमें राजस्थान को 1 रनों से हार मिली. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. राजस्थान 20 ओवर 7 विकेट खोकर 200 रन बना पाई. इस मैच में 4 ओवर में 41 रन देकर भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.