ETV Bharat / sports

हैदराबाद को हराकर जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी पंजाब, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - IPL 2024

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Match Preview: एसआरएच और पीबीकेएस के बीच आज जोरदार टक्कर होने वाली हैं. इस मैच में पंजाब जीत हासिल कर विदाई लेना चाहेगी, तो वहीं हैदराबाद 2 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी स्थिति बेहतरीन करना चाहेगी. पढ़िए पूरी खबर..

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Match Preview
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स मैच प्रीव्यू (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 6:00 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 69वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 19 मई (रविवार) को खेला जाने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि इस मैच के लिए सैम करन उपलब्ध नहीं हैं, वो अपने वतन वापस लौट चुके हैं. तो वहीं हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे.

इस सीजन हैदराबाद और पंजाब का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है, तो वहीं 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इस समय एसआरएच के 15 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पंजाब की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 5 मैचों में जीत जबकि 8 मैचों में हार मिली है. इसके साथ ही उनके 10 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं.

SRH vs PBKS हेड टू हेड
एसआरएच और पीबीकेएस के बीच अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं. इसमें से सनराइजर्स हैदराबाद 15 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं पंजाब किंग्स ने 7 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों में हैदराबाद ने 3 और पंजाब ने 2 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का एकमात्र मैच 9 अप्रैल को खेला गया था, इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में पहले बल्लेबाजी कर 182 रन बनाकर 2 रनों से धूल चटाई थी.

पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला इस सीजन नजर आ रहा है. पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से रन बनाते हैं. इस मैदान पर तेज आउट फील्ड के चलते एक बार गेंद गेप में निकल जाती है तो फिर उसे रोक पाना काफी मुश्किल है. इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स भी थोड़ी बहुत मदद हासिल कर पाते हैं. इस मैदान पर इस सीजन कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर भी बन चुका है.

हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी है. टीम के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन तूफानी अंदाज में रन बनाते हैं. टीम के पास नीतीश कुमार रेड्डी और अब्दुल समद के रूप में बेहतरीन फिनिशर्स भी हैं. हैदराबाद की तेज गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस और मार्को जानसेन जैसे स्टार गेंदबाज हैं. इस टीम की कमजोरी स्पिन डिपार्टमेंट है. एसआरच के पास मयंक मारकंडे के अलावा दूसरा कोई मजबूत स्पिन गेंदबाजी विकल्प नहीं है.

पंजाब की ताकत और कमजोरी
इस मैच में पंजाब की टीम काफी कमजोर नजर आने वाली है. टीम के कप्तान सैम करन और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने वतन वापस लौट चुके हैं. इस टीम के पास अब केवल नाथन एलिस और रिले रिसौव के रूप में दो ही विदेशी खिलाड़ी बचे हुए हैं. ऐसे में उनकी टीम में विदेशी खिलाड़ियों का ना होना टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनी हुई है. इसके अलावा कगीसो रबाड़ा के बिना टीम की तेज गेंदबाजी भी कमजोर दिखाई दे रही है. हरप्रीत बारर और राहुल चाहर के रूप में टीम के पास अच्छा स्पिन अटैक है लेकिन ये दोनों भी विकेट हासिल नहीं कर पा रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्सकी प्लेइंग 11

पंजाब - प्रभसिमरन सिंह, रिले रिसौव, अथर्व तायदे, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार राहुल चाहर, नाथन एलिस, हर्षल पटेल,

हैदराबाद - ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: विराट कोहली ने की CSK के पूर्व ऑलराउंडर की जमकर तारीफ, जानिए क्यों बोला थैंक्यू

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 69वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 19 मई (रविवार) को खेला जाने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि इस मैच के लिए सैम करन उपलब्ध नहीं हैं, वो अपने वतन वापस लौट चुके हैं. तो वहीं हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे.

इस सीजन हैदराबाद और पंजाब का अब तक का सफर
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है, तो वहीं 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इस समय एसआरएच के 15 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पंजाब की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 5 मैचों में जीत जबकि 8 मैचों में हार मिली है. इसके साथ ही उनके 10 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं.

SRH vs PBKS हेड टू हेड
एसआरएच और पीबीकेएस के बीच अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं. इसमें से सनराइजर्स हैदराबाद 15 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं पंजाब किंग्स ने 7 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों में हैदराबाद ने 3 और पंजाब ने 2 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का एकमात्र मैच 9 अप्रैल को खेला गया था, इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में पहले बल्लेबाजी कर 182 रन बनाकर 2 रनों से धूल चटाई थी.

पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला इस सीजन नजर आ रहा है. पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से रन बनाते हैं. इस मैदान पर तेज आउट फील्ड के चलते एक बार गेंद गेप में निकल जाती है तो फिर उसे रोक पाना काफी मुश्किल है. इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स भी थोड़ी बहुत मदद हासिल कर पाते हैं. इस मैदान पर इस सीजन कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर भी बन चुका है.

हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी है. टीम के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन तूफानी अंदाज में रन बनाते हैं. टीम के पास नीतीश कुमार रेड्डी और अब्दुल समद के रूप में बेहतरीन फिनिशर्स भी हैं. हैदराबाद की तेज गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस और मार्को जानसेन जैसे स्टार गेंदबाज हैं. इस टीम की कमजोरी स्पिन डिपार्टमेंट है. एसआरच के पास मयंक मारकंडे के अलावा दूसरा कोई मजबूत स्पिन गेंदबाजी विकल्प नहीं है.

पंजाब की ताकत और कमजोरी
इस मैच में पंजाब की टीम काफी कमजोर नजर आने वाली है. टीम के कप्तान सैम करन और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपने वतन वापस लौट चुके हैं. इस टीम के पास अब केवल नाथन एलिस और रिले रिसौव के रूप में दो ही विदेशी खिलाड़ी बचे हुए हैं. ऐसे में उनकी टीम में विदेशी खिलाड़ियों का ना होना टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनी हुई है. इसके अलावा कगीसो रबाड़ा के बिना टीम की तेज गेंदबाजी भी कमजोर दिखाई दे रही है. हरप्रीत बारर और राहुल चाहर के रूप में टीम के पास अच्छा स्पिन अटैक है लेकिन ये दोनों भी विकेट हासिल नहीं कर पा रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्सकी प्लेइंग 11

पंजाब - प्रभसिमरन सिंह, रिले रिसौव, अथर्व तायदे, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार राहुल चाहर, नाथन एलिस, हर्षल पटेल,

हैदराबाद - ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: विराट कोहली ने की CSK के पूर्व ऑलराउंडर की जमकर तारीफ, जानिए क्यों बोला थैंक्यू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.