नई दिल्ली: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 10 ओवर से पहले ही 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. जिस पिच पर लखनऊ के बल्लेबाज रन बनाने के लिए परेशान नजर आए उस पिच पर आकर हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 107 रन पर पहुंचा दिया था. तो आइए इस मैच के टॉप मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.
सनवीर ने पकड़ा शानदार कैच - लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस का 3 रन के स्कोर पर भुवनेश्व की गेंद पर सनवीर ने शानदार कैच पकड़ा और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
पैट कमिंस ने किया कमाल - पैट कमिंस ने 24 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे लकनऊ के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या को एक रन चुराने के चक्कर में डायरेक्ट हिट थ्रो से पवेलियन की राह दिखा दी.
बदोनी ने जड़ अर्दशतक - लखनऊ की टीम एक समय जब संघर्ष कर रही थी तब आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों में 9 चौकों के साथ 55 रनों की नाबाद पारी खेली.
पूरन ने दिखाया कमाल- निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 48 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही लखनऊ ने 165 रनों का स्कोर खड़ा किया.
ट्रेविस हेड ने मचाया धमाल - हैदराबाद के सालामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धमाल मचा दिया. उन्होंने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छ्क्कों के साथ 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली.
अभिषेक ने खेली तूफानी पारी - अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करते हुए धमाल मचा दिया. उन्होंने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों के साथ 75 रनों की नाबाद पारी खेली और 9.4 ओवर में छ्क्के लागकर टीम को जीत दिला दी.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 166 रनों का पीछा करते हुए 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 167 रन बनाकर 62 गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने छक्का लगाकर हैदराबाद को जीत दिलाई.