नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में सीजन की तीसरे नंबर की टीम आरआर और चौथे नंबर की टीम आरसीबी भिड़ने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर में धमाकेदार टक्कर होने की उम्मीद है. इस मैच में एक टीम लगातार जीत की लय लेकर आ रही है तो वहीं दूसरी टीम को लगातार हार मिली है. इस मैच में दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी है आज हम आपको उस बारे में बताने वाले हैं.
राजस्थान का अंतिम 6 मैचों में कैसा रहा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत धमाकेदार रही थी. आरआर ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैच में जीत हासिल की और 14 अंक हासिल कर लिए थे. इसके बाद अगर उसके अंतिम राजस्थान के अंतिम 6 मैचों की बात करें तो वहां टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली और उसे लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. राजस्थान 14 मैचों में 17 अंकों के साथ नंबर 3 पर रही. आरआर के अंतिम 6 मैचों पर नजर डालें तो उसका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है.
आरसीबी का अंतिम 6 मैचों में कैसा रहा प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरूआत बहुत ही निराशाजनक रही थी. बेंगलुरु को अपने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैच में हार मिली थी. इस समय तक टीम 2 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर थी और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीद छोड़ चुके थे. ऐसे में कमजोर नजर आ रही आरसीबी ने धमाकेदार वापसी की और अंतिम 6 मैचों में से सभी 6 मैच धमाकेदार तरीके से जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली. आरसीबी ने सीएसके को बाहर कर प्लेऑफ में जगह बनाए. आरसीबी के अंतिम 6 मैचों पर नजर डालें तो उसका प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है.
आरआर या आरसीबी किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल 2024 के एलिमनेटर में अंतिम 6 मैचों के आधार पर देखें तो आरसीबी का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी नजर आ रहा है. ऐसे में एलिमनेटर में ज्यादा दबाव में राजस्थान की टीम दिखाई देगी क्योंकि उसके पास जीत की लय नहीं है, जबकि आरसीबी पिछले मैचों में जो करती हुई आई है, बस उसी तरह से खेलते हुए अपनी जीत की लय बरकरारा रखना चाहेगी.