ETV Bharat / sports

RR और RCB में से कौन जीतेगा एलिमिनेटर, पूर्व क्रिकेटर ने इस टीम पर लगाया दांव - IPL 2024 - IPL 2024

RR vs RCB Eliminator : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें मजबूत हैं, ऐसे में दोनों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैच के लिए कौन-सी टीम फेवरेट है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

faf du plessis and sanju samson
फाफ डु प्लेसिस और संजू सैमसन (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 6:01 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार, 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-1 को हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना होगा.

इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए कई दिग्गज ने अपनी फेवरेट टीम की घोषणा कि है. इस कड़ी में जुड़ते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी की है. रायडू का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में प्रबल दावेदार होगी.

लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची RCB
फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से सजी आरसीबी ने खराब शुरुआत के बाद जीत की लय पकड़ी. शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत के बाद इस टीम ने आखिरी 6 लीग मैच शानदार तरीके से जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी ने शनिवार को अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन हराकर उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया.

एलिमिनेटर मुकाबले में RCB फेवरेट
एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर अपनी फेवरेट टीम पर अपने विचार साझा करते हुए, रायडू ने राजस्थान रॉयल्स की तुलना में बेंगलुरु पर दांव लगाया. रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आरसीबी मेरे लिए पसंदीदा है, जिस तरह से वे खेल रहे हैं और जिस तरह उन्होंने सीएसके के खिलाफ एक क्लिनिकल मैच जीता वह अद्भुत था. इसलिए मुझे लगता है कि आरसीबी ही है जो एलिमिनेटर जीतकर क्वालीफायर 2 में जाएगी'.

इसके अलावा, रायुडू को यह भी लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में खेले जाने क्वालीफायर 1 एक 'हाई थ्रिलर' मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार, 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-1 को हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना होगा.

इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए कई दिग्गज ने अपनी फेवरेट टीम की घोषणा कि है. इस कड़ी में जुड़ते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी की है. रायडू का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में प्रबल दावेदार होगी.

लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची RCB
फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से सजी आरसीबी ने खराब शुरुआत के बाद जीत की लय पकड़ी. शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत के बाद इस टीम ने आखिरी 6 लीग मैच शानदार तरीके से जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी ने शनिवार को अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन हराकर उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया.

एलिमिनेटर मुकाबले में RCB फेवरेट
एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर अपनी फेवरेट टीम पर अपने विचार साझा करते हुए, रायडू ने राजस्थान रॉयल्स की तुलना में बेंगलुरु पर दांव लगाया. रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आरसीबी मेरे लिए पसंदीदा है, जिस तरह से वे खेल रहे हैं और जिस तरह उन्होंने सीएसके के खिलाफ एक क्लिनिकल मैच जीता वह अद्भुत था. इसलिए मुझे लगता है कि आरसीबी ही है जो एलिमिनेटर जीतकर क्वालीफायर 2 में जाएगी'.

इसके अलावा, रायुडू को यह भी लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में खेले जाने क्वालीफायर 1 एक 'हाई थ्रिलर' मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.