नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का अंतिम लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 19 मई (रविवार) को खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का ये 70वां मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. केकेआर और आरआर की टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेंगी. इस मैच में कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर और राजस्थान की कमान संजू सैमनस के हाथों में होगी.
राजस्थान और कोलकाता का इस सीजन अब तक का सफर
राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही लेकिन अंत तक आते आते उन्हें लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वो जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. आरआर के 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ 16 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर बनी हुई है. कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन 13 मैचों में से 9 में जीत मिली है जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान उसका 1 मैच बेनतीजा रहा है. इस समय केकेआर प्वाइंट्स टेबल पर 19 अंकों के साथ नंबर 1 पर है. वो इस मैच को जीतकर नॉकआउट मैचों में उतरना चाहेगी.
RR vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों को 14-14 मैचों जीत और 14-14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम 5 मैचों की बात करें तो यहां पर राजस्थान की टीम आगे है. राजस्थान ने अंतिम 5 मैच में से 3 मैच में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता की टीम को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में राजस्थान ने केकेआर के 2 विकेट से हाराया था. इस मैच में सुनील नारायण और जोस बटलर दोनों ने शतक लगाया था.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है, यहां बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से रन बना सकते हैं. यहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट्स लगाए जा सकते हैं. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कम मदद है. इस पिच पर खेले गए पिछले मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए, जिसे पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर 145 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 198 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 167 है.
राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की मजबूत बैटिंग उनकी ताकत है लेकिन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के वापस जाने के बाद टीम की बल्लेबाजी उनकी कमजोरी बनती हुई नजर आ रही है. कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहा है. टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. युजवेंद्र चहल, आवेश खान, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट पिछले कुछ मैचों में विकेट हासिल करने में चूक रहे हैं.
केकेआर की ताकत और कमजोरी
केकेआर की बैटिंग उनकी मजबूत कड़ी बनी हुई है. टीम के लिए सुनील नारायण बल्ले से जमकर रन बना रहे हैं. टीम के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसल तुरुप का इक्का बने हुए हैं. वो बल्लेबाजी के अलवा गेंदबाजी में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता का बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी कमजोर है. टीम के पास मिचेल स्टार्क के अलावा कोई अनुभवी गेंदबाज मौजूद नहीं है.
राजस्थान और कोलकाता की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स - सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.