नई दिल्ली: रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए आज एक बड़ा दिन है. रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 250वां मैच खेलने वाले हैं. वो अपना 250वां मैच मोहाली मंल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाले हैं. आईपीएल 2024 का 33वां मैच रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा. इस मैच में रोहित के पास मौका होगा कि वो आईपीएल में सबसे ज्यादा या 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएं.
धोनी के बाद रोहित अपने नाम करेंगे ये बड़ा कारनामा
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 256 मैच खेले हैं, जबिक रोहित शर्मा के नाम अब तक आईपीएल में 249 मैच दर्ज हैं. अब उनके पास आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने का मौका होगा. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- एमएस धोनी - मैच 256
- रोहित शर्मा - मैच 249
- दिनेश कार्तिक - मैच 249
- विराट कोहली - मैच 244
- रवींद्र जडेजा - मैच 232
रोहित ने ये कीर्तिमान भी किए हैं अपने नाम
रोहित ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 6 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके साथ ही वो बतौर कप्तान 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं. रोहित के नाम आईपीएल में हैट्रिक की भी दर्ज है. वो अब तक आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं. हिटमैन ने मैदान पर शानदार फील्डिंग करते हुए 100 कैच भी पकड़े हैं. इसके साथ ही वो आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. रोहित आईपीएल के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
ये खबर भी पढ़ें : GT Vs DC: ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, मुकेश और राशिद का भी दिखा जलवा, जानिए |