नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज होने वाले मुकाबले के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश का खतरा बताया है. ऐसे में आरसीबी के फैंस दुआ कर रहे हैं कि आज मुकाबले में बारिश खलल ना डाले और पूरा मुकाबला खेला जाए.
मैच से पहले आरसीबी के फैंस ने मैदान के बार टीम के झंडे हाथ में लेकर बाइक रैली निकाली. इसके साथ ही बेंगलुरु में फिलहाल हल्की धूप निकली हुई है और यह आरसीबी फैंस के लिए राहत की खबर है क्योंकि अगर बारिश हुई और मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में चेन्नई 15 अंको के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और आरसीबी 14 अंको के साथ प्लेऑफ की रेस से बिल्कुल ही बाहर हो जाएगी.
फिलहाल तक बेंगलुरु और चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस-पास हल्की धूप निकली हुई है. हालांकि, बारिश का खतरा अभी तक टला नहीं है. संभावना है कि शाम को बारिश अपने दखल के साथ फैंस का मजा खराब कर दे. हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है अगर बारिश हुई तो चंद मिनटो में मैदान को सुखाकर फिर से मैच को शुरू किया जा सकता है.
एक्यूवेदर के मुताबिक शाम और रात में बारिश की संभावना है. धीरे-धीरे तापमान भी नीचे गिरेगा. इतना ही नहीं 11 के आसपास आंधी तूफान की प्रबल संभावना है. आमतौर से मैच 11.20 के आस-पास खत्म होता है. ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को डकलवर्थ लुइस नियम के हिसाब से बल्लेबाजी को आगे रखना होगा.