ETV Bharat / sports

भगवान की शरण में पहुंचे हार से निराश RCB के खिलाड़ी, मंदिर में की पूजा - IPL 2024 - IPL 2024

आरसीबी के खिलाड़ियों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान की पूजा की है. आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम लगातार हार से परेशान है. ऐसे में टीम भगवान से आर्शीवाद लेकर जीत की पटरी पर लौटना चाहती हैं. पढ़िए पूरी खबर..

RCB
RCB
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 में अब तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. आरसीबी को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद टीम को जीत नसीब नहीं हो रही हैं. कोहली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक भी लगाया था लेकिन उनका ये शतक भी बेकार चला गया था.

आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी को बस एक मैच में ही जीत मिली हैं. उसने एकमात्र मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया था. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब आरसीबी की टीम के खिलाड़ी भगवान की शरण में पहुंच चुके हैं.

आरसीबी के खिलाड़ी महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंच गए हैं. मंदिर पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने टीम की जीत और अच्छे प्रदर्शन के लिए भगवाने से दुआ मांगी. इस दौरान आरसीबी के खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में टीम के अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं.

इस समय आरबीसी के स्टार बैटर विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं. आरसीबी के फैंस टीम के जीत की पटरी पर वापस लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. आरसीबी का अगला मैच 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला हैं.

ये खबर भी पढे़े: विजय रथ पर सवार केकेआर, CSK को घर में हराना नहीं होगा आसान

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 में अब तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. आरसीबी को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद टीम को जीत नसीब नहीं हो रही हैं. कोहली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक भी लगाया था लेकिन उनका ये शतक भी बेकार चला गया था.

आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी को बस एक मैच में ही जीत मिली हैं. उसने एकमात्र मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया था. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब आरसीबी की टीम के खिलाड़ी भगवान की शरण में पहुंच चुके हैं.

आरसीबी के खिलाड़ी महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंच गए हैं. मंदिर पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने टीम की जीत और अच्छे प्रदर्शन के लिए भगवाने से दुआ मांगी. इस दौरान आरसीबी के खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में टीम के अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं.

इस समय आरबीसी के स्टार बैटर विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं. आरसीबी के फैंस टीम के जीत की पटरी पर वापस लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. आरसीबी का अगला मैच 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला हैं.

ये खबर भी पढे़े: विजय रथ पर सवार केकेआर, CSK को घर में हराना नहीं होगा आसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.