नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2024 में बल्ले के साथ धमाल मचा रहा हैं. पाटीदार ने इस सीजन शानदार पारियां खेलते हुए आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में काफी मदद की है. उन्होंने 14 मैचों की 12 पारियों में 55 तूफानी अर्धशतकों की मदद से 361 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 55 रन रहा है. उनके बल्ले से इस सीजन 19 चौके और 31 छक्के भी निकले हैं. उनका औसत 30.8 और 179.60 का रहा है. अब उनसे आरसीबी को प्लेऑफ मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.
रजत ने की रोहित और कोहली की तारीफ
इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रजत पाटीदार ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. इन दोनों स्टार भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में एक निजी संस्थान से बात करते हुए रजत ने कहा, 'विराट भैया और रोहित भैया हमेशा से मेरे दो सबसे बड़े बल्लेबाजी आदर्श रहे हैं. उनको खेलते हुए देखना काफी अच्छा रहता है. ये दोनों खुद से पहले टीम को प्रथामिकता देते हैं'. विराट और रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं.
एलिमिनेटर में रजत मचाएंगे धमाल
22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेलने वाली हैं. आरसीबी ने एक रोमांचक मैच में सीएसके को हारकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. जबकि राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आई है. अब इस दोनों टीमों में एक टीम ही एलिमिनेटर में जीत हासिल कर क्वालीफायर 2 में जगह बनाएगी. तो वहीं इन दोनों में से हारने वाली टीम आईपीएल 2024 के खिताब जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी. इस मैच में रजत पाटीदार पर आरसीबी के फैंस की निगाहें होंगी.