ETV Bharat / sports

पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, चोट के कारण यह स्टार ऑलराउंडर लौटा स्वदेश - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का यह स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण स्वदेश लौट गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पंजाब किंग्स टीम
punjab kings team (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के बीच पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए सोमवार को इंग्लैंड लौट गए है. 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर काबिज है.

लिविंगस्टोन वापस लौटे इंग्लैंड
लिविंगस्टोन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आईपीएल का एक और साल हो गया, आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपने घुटने को ठीक कराना पड़ेगा'. उन्होंने आगे लिखा, 'पंजाब किंग्स के फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद. टीम और निजी तौर पर निराशाजनक सीजन लेकिन हमेशा की तरह मैंने आईपीएल में हर मिनट खेलने का लुत्फ उठाया'.

आईपीएल 2024 में रहा खराब प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर लिविंगस्टोन का आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. आईपीएल 2024 में उन्होंने 7 मैचों में मात्र 111 रन बनाए और सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किए. स्वदेश लौटने के कारण लिविंगस्टोन 15 मई को राजस्थान रॉयल्स और 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले पंजाब किंग्स के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

ईसीबी का बड़ा फैसला
लिविंगस्टोन की चोट गंभीर नहीं है लेकिन 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही होम टी20 सीरीज से पहले उन्हें उपचार के लिए अधिक समय देने का फैसला किया है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी. जहां वह बारबडोस के ब्रिजटाउन में 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ये इंग्लिश खिलाड़ी भी लौट जाएंगे स्वदेश
आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल मोईन अली (चेन्नई सुपरकिंग्स), सैम करन, विल जैक्स, रीस टॉपले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स), जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) और फिल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) भी इस सप्ताह के अंत तक स्वदेश लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के बीच पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए सोमवार को इंग्लैंड लौट गए है. 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर काबिज है.

लिविंगस्टोन वापस लौटे इंग्लैंड
लिविंगस्टोन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आईपीएल का एक और साल हो गया, आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपने घुटने को ठीक कराना पड़ेगा'. उन्होंने आगे लिखा, 'पंजाब किंग्स के फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद. टीम और निजी तौर पर निराशाजनक सीजन लेकिन हमेशा की तरह मैंने आईपीएल में हर मिनट खेलने का लुत्फ उठाया'.

आईपीएल 2024 में रहा खराब प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर लिविंगस्टोन का आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. आईपीएल 2024 में उन्होंने 7 मैचों में मात्र 111 रन बनाए और सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किए. स्वदेश लौटने के कारण लिविंगस्टोन 15 मई को राजस्थान रॉयल्स और 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले पंजाब किंग्स के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

ईसीबी का बड़ा फैसला
लिविंगस्टोन की चोट गंभीर नहीं है लेकिन 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही होम टी20 सीरीज से पहले उन्हें उपचार के लिए अधिक समय देने का फैसला किया है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी. जहां वह बारबडोस के ब्रिजटाउन में 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ये इंग्लिश खिलाड़ी भी लौट जाएंगे स्वदेश
आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल मोईन अली (चेन्नई सुपरकिंग्स), सैम करन, विल जैक्स, रीस टॉपले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स), जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) और फिल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) भी इस सप्ताह के अंत तक स्वदेश लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.