नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वें सीजन अब अपने अंत की ओर जा रहा है. ऐसे में कई टीमें हैं जो प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुईं हैं, तो कई टीमों प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं. तो आज हम आपको आईपीएल 2024 की उन टीमों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके पास अभी भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है.
राजस्थान और कोलकाता का प्लेऑफ का टिकट पक्का
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं. उसके 8 जीत के साथ 16 अंक है. अब राजस्थान के 4 मैच बाकी है, अगर राजस्थान सभी मैच जीत जाती है तो उसके 24 अंक हो जाएंगे. यहां से आरआर अगर 2 मैच भी जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचाना तय है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मैचों में 8 जीत दर्ज कर 16 अंक हासिल कर लिए हैं. अब केकेआर के 3 मैच बाकी हैं और वो अपने बाकी मैचों में से 1 या 2 मैच भी जीत लेती है तब भी वो 18 या 20 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी.
प्लेऑफ के बाकी 2 स्थानों के लिए 4 टीमों में जबरदस्त जंग
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी स्थानों पर 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर हैं. इन टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदाराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं. ये टीमों तभी प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. जब अपने बाकी बचे हुए सारे मैच जीत जाएं.
चेन्नई सुपर किंग्स - सीएसके 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंकों लेकर तीसरे स्थान पर है. अब उसके बाकी तीन मैच क्रमश: गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हैं. इसमें से सीएसके के पास इस सीजन की कमजोर टीम गुजरात और आरसीबी को हरान का अच्छा मौका होगा. इन तीन में से अगर सीएस के 2 मैच भी जीत जाता है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ में प्रवेश कर सकता है.
सनराइजर्स हैदाराबाद - एसआरएच के 10 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. अभी हैदराबाद को 4 मैच और खेलने हैं, जिसमें उसका सामना क्रमश: मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स से होने वाला है. ऐसे में एसआरएच की टीम मुंबई, गुजरात और पंजाब को आसानी से मात दे सकती है. इसमें से अगर हैदराबाद 2 या 3 मैच भी जीत जाती है तो वो 16 या 18 अंकों के साथ आराम से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स - एलएसजी की टीम 11 मैच मों 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवें नंबर पर बनी हुई है. उसके अभी 3 मैच बाकी है, जहां वो सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस के साथ खेलने वाली है. ऐसे में अगर लखनऊ दो या तीनों मैच जीत जाती है तो उसके भी 16 या 18 अंक हो जाएंगे ऐसे में उसके भी चांस है कि वो प्लेऑफ में जगह बना सके.
दिल्ली कैपिटल्स - दिल्ली कैपिटल्स के पास भी थोड़े लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं. दिल्ली के 11 मैचों में 5 जीत 10 अंक हैं. दिल्ली अगर अपने बाकी तीनों मैच जीत पाती है तो उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का थोड़ा सा मौका होगा. दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच खेलने हैं. दिल्ली को राजस्थान और लखनऊ जैसी मजबूत टीमों से दो मैच खेलने हैं. ऐसे में उसके लिए प्लेऑफ का सफर कठिन हो सकता है.
ये 4 टीमें लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर
आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है. टीम के 11 मैचों में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स हैं, यहां से अब मुंबई बाकी 4 मैच भी जीत जाती है तो भी वो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी. गुजरात टाइटंस की बात करें तो 11 मैचों में 4 जीत के साथ टीम के 8 अंक हैं. उसके लिए भी बाकी के 3 मैच जीतकर भी प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं होगा. पंजाब किंग्स की टीम भी लगभग प्लेऑफ की रेस बाहर हैं. पंजाब ने 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हासिल किए हैं. अब अपने बाकी के 3 मैच जीतकर भी वो सिर्फ 14 अंकों तक पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होगी
आरसीबी भी लगभग प्लेऑफ की रेस हुई बाहर - आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु है. आरसीबी ने 11 मैचों में 4 जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर बनी हुई है. यहां से अपने बाकी 3 मैच जीतने के बाद भी आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. आरसीबी को बाकी 3 मैच पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने हैं. ऐसे की मजबूत टीम को हरा पाना आरसीबी के हालिया प्रदर्शन को देख काफी मुश्किल होगा. ऐसे में आरसीबी प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है.