नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 23वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 9 अप्रैल (मंगलवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला हैं. ये मैच पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब की टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी तो वहीं, हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे. पीबीकेएस इस मैच में होम एडवांटेज का फायद उठाना चाहेगी तो वहीं एसआरएच की टीम पिछले मैच में मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
दोनों टीमों का अब तक का सफर - इस सीजन पंजाब किंग्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 2 मैचों में हार और 2 मैचों में जीत मिली है. इस समय पंजाब 4 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. हैदराबाद की टीम ने भी 4 मैच अब तक खेले हैं. इस दौरान उसे दो 2 मैचों में हार और 2 मैचों में जीत मिली है. हैदराबाद की टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े - पंजाब और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं. इस दौरान हैदराबाद ने 14 मैच जीते हैं, जबिक पंजाब को केवल 7 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें तो यहां हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता हैं. हैदराबाद ने 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं जबकि पंजाब को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है. ऐसे में हैदराबाद का पलड़ा पंजाब पर भारी है.
पिच रिपोर्ट - मोहाली के मुल्लानपुर स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की मददगार है. इस पिच पर तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ और स्पिनर्स पुरानी गेंद के साथ असरदार साबित होते हैं. ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना आसान नहीं होगा. इस मैदान पर केवल 1 ही मैच खेला गया है. इसमें 174 रन उच्चतम स्कोर था.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी - पंजाब को जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और शशांक सिंह से बल्ले के साथ रन बनाने की उम्मीद होगी. तो वहीं गेंद के साथ कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ से विकेट चटकाने की उम्मीद रहेगी. हैदराबाद के लिए इस मैच में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और एडन मार्करम बल्ले के साथ रनों का अंबार लगाते हुए नजर आ सकते हैं. तो वहीं गेंद के साथ पैट कमिंस, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मार्कंडेय अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा.
हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.