नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में रविवार को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात ने 6 रन से जीत लिया. इस मुकाबले में सभी की नजर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर थी जिसमें रोहित शर्मा एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक प्लेयर के रूप में खेल रहे थे जबकि हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे. फैंस इस मुकाबले में हार्दिक की कप्तानी के साथ रोहित की प्रफॉर्मेंस पर भी नजर रखे थे.
सोशल मीडिया पर रोहित की कप्तानी जाने के बाद तरह-तरह की बाते होती हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई का कप्तान हटाने की आलोचना होती रही है और लगातार हो रही है. इस पर स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ी बात बोली है उन्होंने कहा कि 'रोहित शर्मा आज एक प्लेयर बनकर खेल रहे हैं यह पहली बार नहीं हुआ, मैं ऐसी इंडियन टीम में खेला हूं जहां पांच-पांच कप्तान एक साथ खेला करते थे. गावस्कर, कपिल देव, श्रीकांत रविशास्त्री जी सभी कप्तान एक टीम में खेला करते थे.
सिद्धू ने आगे कहा कि वो अपने देश के लिए खेल रहे थे उन्होंने कहा कि 'मैं गारंटी दे देता हूं इससे रोहित शर्मा छोटे नहीं हो जाते वह बड़े प्लेयर हैं. यह एक फ्रेंचाइजी है जिसने एक नए आदमी को लाकर खड़ा कर दिया जो बेहतर है उसे सभी ने स्वीकारा, लेकिन रोहित एक महान प्लेयर हैं. उन्होंने अपने शायरी वाले अंदाज में कहा कि 'बौना फिर बौना है चाहे वह पर्वत के शिखर पर खड़ा हो, देवता फिर देवता है चाहे वह कुएं की गहराई में खड़ा हो'
सिद्धू ने कहा कि लोहा तपता है सुलगता है फिर जाकर दो धारी तलवार बनता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोना सुनार की मार खाकर किसी हीर के गले की हार बनता है. सिद्धू यहीं नही रुके उन्होंने कहा -'लाख आंधिया, तूफान झेलकर कोई रोहित और धोनी जैसा सरदार बनता है. कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है सूर्य क्या कोई प्रमाण देता है उसका तेज ही उसका प्रमाण है. इतने लंब अरसे तक निरंतरता से रन बनाना यही प्रमाण है'