नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में गेंद का साथ धमाल मचा रहे हैं. बुमराह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. बीते मंगलवार मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह अपने एक फैंस के साथ नजर आ रहे हैं.
बुमराह ने दिया अपने नन्हें फैन को दिया तोहफा
दरअसल जसप्रीत बुमराह के नाम आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं. वो अपनी पर्पल कैप पहनकर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे. इसी बीच उन्हें एक नन्हा फैन दियाई दिया. जो स्ट्रैंड की रेलिंग के पास खड़ा हुआ था. वो बुमराह को हैल्लो सर बोलता है. उसे देख जसप्रीत अपना पर्पल कैप उतारकर उस नन्हें फैन को देते हैं. इसके बाद वो उनसे ऑटोग्राफ मांगता है और बुमराह उसे ऑटोग्राफ दे देते हैं. इसके बाद उनका ये नन्हां फैन खुशी में झुमता हुआ छलांग करते हुए हवा में उड़ता हुआ चला जाता है. बुमराह से मिलकर उसे ऐसा लग रहा है जैसे माने उसकी सारी इच्छा पूरी हो गईं हों.
मुंबई और लखनऊ के बीच हुए मैच में जसप्रीत बुमराह गेंद के साथ कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन दिए. उन्होंने 10 मैचों में अब तक कुल 14 विकेट हासिल की हैं. वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं. लेकिन उनकी टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस साल लचर रहा है. एमआई ने अब तक 10 मैच खेले हैं, इस दौरान उसे 7 मैचों में हार मिली है. टीम 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर प्वाइंट् टेबल में 9वें स्थान पर बनी हुई है.