ETV Bharat / sports

CSK से मिली हार के बाद हार्दिक के बचाव में उतरे पोलार्ड, जमकर की हौसला अफजाई - IPL 2024 - IPL 2024

हार्दिक पांड्या इस सीजन न तो कप्तानी में कमाल दिखा पा रहे हैं और न ही वो बल्ले और गेंद के साथ मुंबई के लिए असरदार साबित हो रहे हैं. ऐसे में उनकी जमकर आलोचना हो रही है. अब उनके बचाव में पोलार्ड उतर आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Kieron Pollard praised Hardik Pandya
Kieron Pollard praised Hardik Pandya
author img

By IANS

Published : Apr 15, 2024, 2:59 PM IST

मुंबई: सीएसके से 20 रन की हार के बाद एमआई को आईपीएल 2024 में घरेलू मैदान पर पहली हार मिली. इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड फैंस के निशाने पर बार-बार आने वाले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के समर्थन में सामने आए हैं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है. वो बल्लेबाजी और बॉलिंग में बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं, उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि अब भी मुंबई इंडियंस अपने नए कप्तान का बचाव कर रही है.

पोलार्ड ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इससे उसके आत्मविश्वास पर असर पड़ेगा या नहीं. वह एक खुद पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति है. क्रिकेट में आपके पास अच्छे दिन और बुरे दिन दोनों होते हैं. मैं एक ऐसे व्यक्ति को देख रहा हूं जो सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. मैं अन्य लोगों द्वारा खिलाड़ियों को टारगेट करने की कोशिश से तंग आ चुका हूं. आपको ये समझना होगा कि क्रिकेट एक टीम गेम है. हार्दिक एक ऐसा व्यक्ति है जो छह सप्ताह से भी कम समय में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. हम सभी को उसका हौसला अफजाई करना चाहिए और भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि वह अच्छा प्रदर्शन करे क्योंकि वो भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है.

चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप से बीच टूर्नामेंट में बाहर होने के बाद हार्दिक ने आईपीएल 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है. आईपीएल 2024 में अब तक हार्दिक, जो प्रतियोगिता की शुरुआत में बुरी तरह से परेशान थे. उन्होंने 145.55 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं. जबकि उनके नाम सीजन में अब तक 3 विकेट हैं.

रविवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ हार झेलने वाली मुंबई के कप्तान के खिलाफ चेन्नई के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. इसके बाद बल्ले से पांड्या ने 6 गेंदों पर केवल दो रन बनाए. धोनी की नाबाद 20 रनों की शानदार पारी सीएसके के लिए सटीक जीत का अंतर बन गई और एमआई को टूर्नामेंट की चौथी हार का सामना करना पड़ा है.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट

मुंबई: सीएसके से 20 रन की हार के बाद एमआई को आईपीएल 2024 में घरेलू मैदान पर पहली हार मिली. इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड फैंस के निशाने पर बार-बार आने वाले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के समर्थन में सामने आए हैं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है. वो बल्लेबाजी और बॉलिंग में बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं, उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि अब भी मुंबई इंडियंस अपने नए कप्तान का बचाव कर रही है.

पोलार्ड ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इससे उसके आत्मविश्वास पर असर पड़ेगा या नहीं. वह एक खुद पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति है. क्रिकेट में आपके पास अच्छे दिन और बुरे दिन दोनों होते हैं. मैं एक ऐसे व्यक्ति को देख रहा हूं जो सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. मैं अन्य लोगों द्वारा खिलाड़ियों को टारगेट करने की कोशिश से तंग आ चुका हूं. आपको ये समझना होगा कि क्रिकेट एक टीम गेम है. हार्दिक एक ऐसा व्यक्ति है जो छह सप्ताह से भी कम समय में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. हम सभी को उसका हौसला अफजाई करना चाहिए और भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि वह अच्छा प्रदर्शन करे क्योंकि वो भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है.

चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप से बीच टूर्नामेंट में बाहर होने के बाद हार्दिक ने आईपीएल 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है. आईपीएल 2024 में अब तक हार्दिक, जो प्रतियोगिता की शुरुआत में बुरी तरह से परेशान थे. उन्होंने 145.55 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं. जबकि उनके नाम सीजन में अब तक 3 विकेट हैं.

रविवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ हार झेलने वाली मुंबई के कप्तान के खिलाफ चेन्नई के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. इसके बाद बल्ले से पांड्या ने 6 गेंदों पर केवल दो रन बनाए. धोनी की नाबाद 20 रनों की शानदार पारी सीएसके के लिए सटीक जीत का अंतर बन गई और एमआई को टूर्नामेंट की चौथी हार का सामना करना पड़ा है.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.