नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के 22वें मैच में आज यानी 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ने वाली है. इस मैच से पहले ही सीएसके के पूर्व कप्तान ने अपना जौहरा दिखा दिया है. उनका एक वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी नेस्ट्स में गेंदबाजों का पसीना छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दिखा धोनी का विस्फोटक अंदाज
इस वीडियो में एमएस धोनी दो बैट के साथ मैदान पर एंट्री करते हैं. इसके बाद धोनी पैड पहनकर नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होते हैं. इस दौरान उनके साथ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे धोनी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं. इस दौरान धोनी को बड़े-बड़े शॉट्स नेट में लगाते हुए देखा जा सकता है. वो एक फिनिशर की तरह सिर्फ बड़े शॉट्स खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान धोनी कट, पुल, ड्राइव सभी प्रकार के शॉट्स लगाते हुए देखे जा सकते हैं.
धोनी ने सीएसके के लिए अब तक खेले गए 4 मैचों में से सिर्फ 2 में बल्लेबाजी की है. धोनी ने पहले मैच में छ्क्को-चौकों की लाइन लगा दी थी. इस मैच में सीएसके हार गई थी. धोनी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में सिर्फ 1 बॉल खेलने का मौका मिला था. इससे पहले धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ नाबाद 37 रनों की पारी खेली थी. अब उनसे कोलकातान नाइट राइडर्स के खिलाफ अंतिम ओवर्स में सीएसके को अच्छी फिनिश देने की उम्मीद होगी.