नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाईट राईडर्स के हाथों 19 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने एक बड़ी बात कही है. उन्होंने आरसीबी के बारे में बड़ी बात बोलते हुए कह दिया है कि इस टीम के लिए लिए ट्रॉफी जीतना असंभव है.
आरसीबी के लिए आईपीएल जीतना असंभव
माइकल वॉन ने बेंगलुरु की गेंदबाजी आक्रमण की खुल कर आलोचना की है. उन्होंने टीम के गेंदबाजी अटैक को हल्का बताया है. वॉन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ये बड़ी बात कही है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'आरसीबी के लिए इस बॉलिंग अटैक के साथ आईपीएल जीतना नामुमकिन है'. आरसीबी की टीम की गेंदबाजी इस समय काफी वीक नजर आ रही है.
कमजोर है आईपीएल का बॉलिंग अटैक
आईपीएल 2024 में अब तक आरसीबी ने कुल 3 मैच खेले हैं. उसे 2 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. टीम के तेज गेंदबाजी अटैक की बात करें तो मोहम्मद सिराज, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ के साथ टीम मैदान पर उतर रही है. वहीं टीम में स्पिन गेंदबाज के रूप में केवल मंयक डागर नजर आ रहे हैं. इनके अलावा टीम में स्पिनर कर्ण शर्मा भी मौजूद हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है.
केकेआर के हाथों मिली करारी हार
माइकल वॉन का ये बयान आरसीबी की केकेआर के हाथों मिली हार के बाद आया है. आईपीएल के 10वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की नाबाद 83 रनों की पारी के चलते 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर हासिल कर लिया. केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.