नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में चेन्नई और लखनऊ आज खेलने के लिए उतरेंगे. पिछले मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा था. आज फिर लखनऊ का इरादा चेन्नई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में दो नंबर पर जगह बनाने का होगा वहीं चेन्नई पिछली हार का बदला लेने चाहेगी. फिलहाल दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं.
प्वाइंट्स टेबल में स्थिति
चेन्नई की अंकतालिका में स्थिति की बात करें तो वह 7 मैचों में से चार जीत के साथ चौथे नंबर पर है. शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद चेन्नई थोड़ा पटरी से उतरी हैं जिसमे उसे तीन हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ भी 7 में से चार जीत के साथ पांचवें नंबर है. आज जब दोनों टीमें खेलने उतरेंगी तो उनका इरादा अपनी स्थिति को मजबूत करने का होगा.
LSG vs CSK हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके की टीम ने 1 मैच में जीत हासिल की है. जबकि एलएसजी को 2 मैच में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर कांटे की होने वाली है. इसी सीजन के पिछले मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था.
लखनऊ की ताकत और कमजोरी
लखनऊ की बल्लेबाजी उनकी ताकत है. टीम में केएल राहुल, क्विंडन डीकॉक, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा और देवदत्त पडिक्कल के रूप में बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. लखनऊ के ऑलराउंडर्स टीम को और मजबूती प्रदान करते है, एसएलजी में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या और अरशद खान जैसे युवा बल्लेबाज शामिल हैं. टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय है. टीम में मयंक यादव के बाहर होने के बाद गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी कमजोर नजर आता है.
चेन्नई की ताकत और कमोजरी
चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों हैं. टीम में रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी के रूप में एक से एक बड़े बल्लेबाज मौजूद हैं. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान और रविंद्र जडेजा टीम को ताकत प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा सीएसके की कमजोरी उनकी बैंच स्ट्रेंथ है. महेश तीक्ष्णा और मोईन अली जैसे खिलाड़ी को खेलने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है. दीपक चाहर की फिटनेस भी टीम की चिंता का सबब बनी हुई है.
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान.