ETV Bharat / sports

WATCH : 'मारेंगे कंटाप गिरा देंगे यहीं', केएल राहुल बोले हमसे मत दिखाएं बदतमीजी..... - IPL 2024 - IPL 2024

लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टेडियम के बाहर लिखा होता है अदब से हराएंगे. लखनऊ अदब का शहर कहा जाता है. ऐसे में अदब को समझाने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर की है. देखें वीडियो....

Lucknow Super Giants
केएल राहुल (LSG X Account Screenshot)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में लखनऊ और कोलकाता के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जानेव वाले इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम वहीं मौजूद है. लखनऊ को अदब का शहर भी कहा जाता है. ऐसे में जब लखनऊ का कोई आदमी किसी को डांटता है या फिर कुछ कहता तो वह भी अदब से कहता है.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल लखनऊ अंदाज में कोई बात बोलते हैं वहीं उनके पास बेठी एक लड़की और इन्फलूएंसर उसी बात को यूपी के दूसरे अंदाज में कहती है. यह मजेदार वीडियो लखनऊ सुपरजायंट्स ने शेयर किया है. राहुल के पास बेठी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लखनऊ के पहले आप पहले आप वाले अदब के जवाब में कहती हैं कि 'हां भाई पहले आप, नवाब हो तुम कहीं के, पहले हम फिर तुम.

उसके बाद केएल राहुल लखनवी अंदाज में कहते है 'बदतमीजी मत कीजिए आप हमसे' उसी बात को वह लड़की कहती है कि 'ज्यादा मठाधीशी दिखाई तो टेंटुआ मसक देंगे यहीं. उसके बाद केएल राहुल लखनवी अंदाज में कहते हैं 'ज्यादा मत बताइए हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं' उसी बात को वह दूसरे अंदाज में बोलती है कि 'ज्यादा चौधरी बनने की जरूरत नहीं है हमारे सामने, समझ आ रहा है या बताएं'

यह भी पढ़ें : पत्नी ऐलिसा हैली के स्टेडियम में होने के बाद फॉर्म में लौटे स्टार्क, वेंकटेश बोले- कहां छुपा रखा था

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में लखनऊ और कोलकाता के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जानेव वाले इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम वहीं मौजूद है. लखनऊ को अदब का शहर भी कहा जाता है. ऐसे में जब लखनऊ का कोई आदमी किसी को डांटता है या फिर कुछ कहता तो वह भी अदब से कहता है.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल लखनऊ अंदाज में कोई बात बोलते हैं वहीं उनके पास बेठी एक लड़की और इन्फलूएंसर उसी बात को यूपी के दूसरे अंदाज में कहती है. यह मजेदार वीडियो लखनऊ सुपरजायंट्स ने शेयर किया है. राहुल के पास बेठी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लखनऊ के पहले आप पहले आप वाले अदब के जवाब में कहती हैं कि 'हां भाई पहले आप, नवाब हो तुम कहीं के, पहले हम फिर तुम.

उसके बाद केएल राहुल लखनवी अंदाज में कहते है 'बदतमीजी मत कीजिए आप हमसे' उसी बात को वह लड़की कहती है कि 'ज्यादा मठाधीशी दिखाई तो टेंटुआ मसक देंगे यहीं. उसके बाद केएल राहुल लखनवी अंदाज में कहते हैं 'ज्यादा मत बताइए हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं' उसी बात को वह दूसरे अंदाज में बोलती है कि 'ज्यादा चौधरी बनने की जरूरत नहीं है हमारे सामने, समझ आ रहा है या बताएं'

यह भी पढ़ें : पत्नी ऐलिसा हैली के स्टेडियम में होने के बाद फॉर्म में लौटे स्टार्क, वेंकटेश बोले- कहां छुपा रखा था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.