नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से शुरू हो रहा है पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम आरसीबी की बीच खेला जाएगा. फैंस इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विश्व के सभी खिलाड़ी इस लीग के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुडने लगे हैं. महेंद्र सिंह धोनी लगातार अभ्यास कर रहे हैं. सभी टीमों के प्री टूर्नामेंट कैंप शुरु हो चुका है. आईपीएल में इस बार भी काफी रोमांच देखने को मिलेगा. जानिए आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 263/5
आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स के नाम है. 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बैंगलोर ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे. इस मुकाबले में आरसीबी के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे.एरोन फिंच की कप्तानी वाली पुणे वारियर्स को इस मुकाबले में 130 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
लखनऊ सुपरजायंट्स 257/5
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम है. 2023 में खेले गए 38 वें मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ 257 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पंजाब 201 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. लखनऊ की तरफ से इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने 72 और काइले मेयर्स ने 54 रन की पारी खेली थी. आयुष बदोनी ने भी 43 रन बनाए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 248/3
आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है बैंगलोर ने गुजरात लायंस के खिलाफ 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे. इस मुकाबले में विराट कोहली (109) और एबी डिविलियर्स (129) रन की शतकीय पारी खेली थी. जिसके जवाब में गुजरात की टीम 144 रन बनाकर आउट हो गई थी. 2016 के सीजन में यह मुकाबला खेला गया था.
चेन्नई सुपरकिंग्स 246/3
आईपीएल के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर चेन्नई सुपरकिंग का है. चैन्नई ने राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलती हुए 3 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे. 2010 में खेले गए इस मुकाबले में मुरली विजय ने शानदार शतक लगाया था. 56 गेंदों में विजय ने 127 रन ठोक डाले थे. विजय के अलावा एल्बी मोर्कल ने 62 रन बनाए थे.
कोलकाता नाइटराइडर्स 245/6
आईपीएल के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम है. कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ मई 2018 में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए थे. इस मुकाबले में सुनील नारायण ने 36 गेंदों में 75 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए थे. कोलकाता इस मुकाबले को 31 रन से जीत गई थी.