नई दिल्ली : भारत की प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट लीग आईपीएल का खुमार लगातार प्रवान चढ़ रहा है सभी क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल मे भारतीय क्रिकेट के लिए नए खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं. यह दुनियां का सबसे ज्यादा देखा जाने वाली लीग है इसमे रनों का अंबार लगता है रिकॉर्ड बनते हैं. औरेंज कैप बदलती है लेकिन अंत में वही इल कैप को लेकर जाता है जिसके आईपीएल की समाप्ति पर सबसे ज्यादा रन होते है. जो खिलाड़ी आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है उसको ओरेंज कैप अवार्ड मिलता है.
औरेंज कैप अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख प्राइज मनी दी जाती है. आईपीएल के इतिहास में डेविड वार्नर यह कारनामा 3 बार जबकि क्रिस गेल 2 बार ऐसा कर चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो बार ऐसा कारनामा नहीं कर सका.
जानिए 2008 से 2023 तक कौन हैं आईपीएल के औरेंज कैप होल्डर
2023- शुभमन गिल
आईपीएल के 2023 सीजन का औरेंज कैप अवार्ड शुभमन गिल को मिला था उन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 890 रन बनाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 129 रन रहा है. उन्होंने 157.80 की स्ट्राइक रेट और 59.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
2022 जोस बटलर
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज 2022 सीजन में औरेंज कैप होल्डर थे. उन्होंने राजस्थान की तरफ से शानदार पारी खेलते हुए 863 रन बनाए थे. इस आईपीएल में उनका औसत 57.53 और स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा था. बटलर ने इस सीजन में 4 शतक जड़े थे.
2021- ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे उन्होंने 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे. गायकवाड़ का इस सीजन में उच्चतम स्कोर नाबाद 101 रन रहा है.
2020 के एल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस साल आईपीएल के औरेंज कैप होल्डर थे उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 55.83 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 132 था. केएल राहुल ने भी इस साल 4 शतकीय पारियां खेली थी.
2019- डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज 2019 में आईपीएल के औरेंज कैप विजेता थे. उन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 143.87 के स्ट्राइक रेट और 69.2 की औसत से 692 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 100 रन का रहा था.
2018 केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ी केन विलियम्सन आईपीएल 2018 में औरेंज कैप विजेता थे उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 142.44 की स्ट्राइक रेट और 58.27 की औसत से 735 रन बनाए थे हालांकि, उन्होंने इस सीजन में एक भी शतक नहीं लगाया था उनका उच्चतम स्कोर 84 रन था.
2017- डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर इस साल भी औरेंज कैप विजेता थे उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 641 रन बनाए थे. वार्नर का इस सीजन में 141.81 का और 58.27 का स्ट्राइक रेट रहा है. इस सीजन में वार्नर का उच्चतम स्कोर 126 रन था.
2016 - विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में टॉप रन स्कोरर थे उन्होंने बैंगलोर की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 152 की स्ट्राइक रेट और 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे. कोहली का इस सीजन में उच्चतम स्कोर 113 रन का था. विराट कोहली ने इस सीजन में 4 शतक लगाए थे.
2015- डेविड वार्नर
डेविड वार्नर इस सीजन में भी औरेंज कैप होल्डर रहे उन्होंने इस सीजन में 562 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका औसत 156.56 का रहा था. हालांकि उन्होंने इस सीजन में एक भी शतक नहीं लगाया था. इस सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 91 रन का रहा था.
2014 - रोबिन उथप्पा
भारतीय खिलाड़ी रोबिन उथप्पा इस साल औरेंज कैप होल्डर थे कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 137.78 की स्ट्राइक रेट और 44 की औसत से सबसे ज्यादा 660 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 83 रन का रहा था.
2013- माइकल हस्सी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हस्सी इस साल औरेंज कैप होल्डर थे उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए 733 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 129.5 और औसत 52.35 का था. हालांकि, हस्सी ने भी इस सीजन में शतक नहीं लगाया था उनका इस सीजन में उच्चतम स्कोर 95 रन का था.
2012- क्रिस गेल
वेस्टइंजडीज के बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल के औरेंज कैप होल्डर थे. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 160.74 की स्ट्राइक रेट और 61.08 की औसत से 733 रन बनाए थे. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 128 रन का रहा था.
2011- क्रिस गेल
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल थे उन्होंने बैंगलोर की तरफ से धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 608 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 183.13 और औसत 67.55 का रहा है. गेल ने इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ 107 रन बनाए थे.
2010- सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे इस सीजन में उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 618 रन बनाकर औरेंज कैप अपने नाम की थी. उन्होंने 618 रन 132.6 की स्ट्राइक रेट और 47.53 की औसत से बनाए थे.
2009 - मेथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज मेथ्यू हेडन आईपीएल के दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे अपने 572 रन की वजह से उन्होंने इस साल का औरेंज कैप अवार्ड जीता था. उन्होंने इस साल 144.81 की स्ट्राइक रेट और 52 की औसत से रन बनाए थे. उनका इस सीजन में उच्चतम स्कोर 89 रन का रहा है.
2008- शॉन मार्श
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श आईपीएल के पहले सीजन के औरेंज कैप होल्डर थे. उन्होंने इस साल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 139.68 की स्ट्राइक रेट और 68.44 की औसत से 616 रन बनाए थे. शॉन मार्श का आईपीएल के पहले सीजन में उच्चतम स्कोर 115 रन था.