ETV Bharat / sports

राजस्थान के इन 2 विस्फोटक बल्लेबाजों से बचकर रहना चाहेंगे KKR के गेंदबाज, देखें धमाकेदार आंकड़े - IPL 2024 - IPL 2024

आरआर और केकेआर के बीच जोरदार टक्कर फैंस को देखने के लिए मिलने वाली हैं. राजस्थान के इन दो बल्लेबाजों के ऊपर सभी फैंस की निगाहें होने वाली हैं. इनके धमाकेदार आंकड़े भी आपके होश उड़ा देंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटर राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले पर सभी की निगाहें होने वाली हैं. इस मैच में आईपीएल 2024 की टॉप 2 टीमों की टक्कर होने वाली है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के टीम के कप्तान संजू सैमसन और विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ये दोनों खिलाड़ी टीम के टॉप स्कोरर होने के साथ-साथ आईपीएल 2024 के भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार हैं. इस मैच में रियान और संजू में से कोई बल्लेबाज अगर शतक बनाता है तो उसके पास मौका होगा कि वो विराट कोहली को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं.

रियान पराग का दिखा है इस सीजन जलवा
रियान पराग ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. वो बल्ले से सीजन 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 84* रहा है. इस दौरान उनका औसत 71.00 का रहा है तो वहीं, स्ट्राइक रेट 155.19 का रहा है. पराग के बल्ले से इस आईपीएल 18 चौके और 18 छक्के भी निकले हैं. अब वो केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना रंग बिखेरना चाहेंगे.

संजू मचा रहे हैं बल्ले से आईपीएल 2024 में धमाल
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी के अलवा बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों की 6 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 264 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू ने 66.00 की औसत और 155.29 की स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में 25 चौके और 11 छक्के निकले हैं. उनका बेस्ट इसको इस सीजन 82* नाबाद रहा है. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संजू एक बार फिर मधाल मचाना चाहेंगे.

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की थी. संजू और पराग मिलकर अपनी टीम को कई बार सलामी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद संभाल चुके हैं. अब केकेआर के खिलाफ अगर ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर चल जाते हैं तो राजस्थान की जीत लगभग पक्की है.

ये खबर भी पढ़ें: भूल जाएंगे चौके-छक्कों की गिनती! RCB Vs SRH मैच में जमकर गरजा बल्ला, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटर राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले पर सभी की निगाहें होने वाली हैं. इस मैच में आईपीएल 2024 की टॉप 2 टीमों की टक्कर होने वाली है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के टीम के कप्तान संजू सैमसन और विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ये दोनों खिलाड़ी टीम के टॉप स्कोरर होने के साथ-साथ आईपीएल 2024 के भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार हैं. इस मैच में रियान और संजू में से कोई बल्लेबाज अगर शतक बनाता है तो उसके पास मौका होगा कि वो विराट कोहली को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं.

रियान पराग का दिखा है इस सीजन जलवा
रियान पराग ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. वो बल्ले से सीजन 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 84* रहा है. इस दौरान उनका औसत 71.00 का रहा है तो वहीं, स्ट्राइक रेट 155.19 का रहा है. पराग के बल्ले से इस आईपीएल 18 चौके और 18 छक्के भी निकले हैं. अब वो केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना रंग बिखेरना चाहेंगे.

संजू मचा रहे हैं बल्ले से आईपीएल 2024 में धमाल
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी के अलवा बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों की 6 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 264 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू ने 66.00 की औसत और 155.29 की स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में 25 चौके और 11 छक्के निकले हैं. उनका बेस्ट इसको इस सीजन 82* नाबाद रहा है. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संजू एक बार फिर मधाल मचाना चाहेंगे.

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की थी. संजू और पराग मिलकर अपनी टीम को कई बार सलामी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद संभाल चुके हैं. अब केकेआर के खिलाफ अगर ये दोनों बल्लेबाज एक बार फिर चल जाते हैं तो राजस्थान की जीत लगभग पक्की है.

ये खबर भी पढ़ें: भूल जाएंगे चौके-छक्कों की गिनती! RCB Vs SRH मैच में जमकर गरजा बल्ला, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.