ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर पर BCCI ने ठोका जुर्माना, जानिए कितने लाख का लगा चूना - SHREYAS IYER FINED - SHREYAS IYER FINED

केकेआर और राजस्थान के बीच हुए मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर की एक गलती उन पर भारी पड़ गई. उनको इस मैच में हार तो मिली ही साथ ही साथ उन पर जुर्माना भी लगा दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को ईडन गार्डन्स पर मैच खेला गया. अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में आरआर ने केकेआर को 2 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा है. अय्यर पर स्लो ओवर रेट के तहत मैच रेफरी ने जुर्माना लगाया है. मैच के दौरान धीमी ओवर गति के चलते अब अय्यर को जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये का हरजाना भरना पड़ेगा.

स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए अय्यर
आपको बता दें कि ये श्रेयस अय्यर की पहली गलती है. उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी हैं. अय्यर अगर दूसरी बार ऐसा करते हैं तो उन पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी जाएगी, जबकि तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है. केकेआर और आरआर के बीच खेले गए मैच में अय्यर बल्ले के साथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और 7 गेंदों में 11 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने थे.

इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. राजस्थान की टीम ने 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर जोस बटलर (107) की धमाकेदार शतकीय पारी के चलते 8 विकेट खोकर 224 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच में केकेआर के लिए भी सुनील नारायण ने शतक लगाया था. उन्होंने 109 रनों की पारी खेली. इस मैच में केकेआर 2 विकेट से हार गई और अब उनके कप्तान पर जुर्माना भी लगा दिया गया है.

ये खबर भी पढ़ें : धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी संजू को मिली बड़ी सजा, राजस्थान के कप्तान को 12 लाख का लगा चूना

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को ईडन गार्डन्स पर मैच खेला गया. अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में आरआर ने केकेआर को 2 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा है. अय्यर पर स्लो ओवर रेट के तहत मैच रेफरी ने जुर्माना लगाया है. मैच के दौरान धीमी ओवर गति के चलते अब अय्यर को जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये का हरजाना भरना पड़ेगा.

स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए अय्यर
आपको बता दें कि ये श्रेयस अय्यर की पहली गलती है. उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी हैं. अय्यर अगर दूसरी बार ऐसा करते हैं तो उन पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी जाएगी, जबकि तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है. केकेआर और आरआर के बीच खेले गए मैच में अय्यर बल्ले के साथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और 7 गेंदों में 11 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने थे.

इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. राजस्थान की टीम ने 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर जोस बटलर (107) की धमाकेदार शतकीय पारी के चलते 8 विकेट खोकर 224 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच में केकेआर के लिए भी सुनील नारायण ने शतक लगाया था. उन्होंने 109 रनों की पारी खेली. इस मैच में केकेआर 2 विकेट से हार गई और अब उनके कप्तान पर जुर्माना भी लगा दिया गया है.

ये खबर भी पढ़ें : धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी संजू को मिली बड़ी सजा, राजस्थान के कप्तान को 12 लाख का लगा चूना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.