ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव ने खोला 'सुपला' शॉट को लेकर बड़ा राज, जानिए बताई कौनसी बड़ी बात - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 7:54 PM IST

Suryakumar Yadav
इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने अपने पसंदीदा शॉट के बारे में बात की है. (IANS PHOTOS)

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने खेल, तैयारी और शॉट-मेकिंग के बारे में बात की है, जिसमें उनका प्रसिद्ध 'सुपला शॉट' भी शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस शॉट में कैसे महारत हासिल की और उन्होंने यह नया शॉट कहां से सीखा है.

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में बल्लेबाजी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शॉट्स के बारे में बात की है. सूर्या ने फेमस 'ऑफसाइड स्कूप' से लेकर अपने सबसे चर्चित 'सुपला' शॉट तक सभी शॉट्स के बारे बात की है. आईपीएल के फैंस 33 वर्षीय खिलाड़ी के 'सुपला' शॉट से परिचित हो गए हैं, क्योंकि अब सूर्या ने खुद खुलासा किया है. बता दें कि उन्होंने मुंबई में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए यह शॉट सीखा था.

IPL 2024
भारतीय क्रिकटर सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए (IANS PHOTOS)

सूर्यकुमार यादव ने जियोसिनेमा के शो 'इन द नेट्स' पर कहा, 'मुझे लगता है कि शॉट का नाम मुंबई में खेले जाने वाले स्थानीय टेनिस बॉल क्रिकेट से आया है और वहां से मैंने ये शॉट खेलना शुरू किया, क्योंकि लोगों ने टेनिस बॉल क्रिकेट में इसे बहुत खेला है, तो वो इस शॉट से जुड़ने लगे और इसे एक नाम दिया. इसे 'सुपला' शॉट कहा जाता है'.

दाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने स्कूल के दोस्तों के साथ रबर बॉल क्रिकेट खेलते हुए शॉट को बेहतरीन तरीके से सिखा और साथ ही यह भी बताया कि शॉट कैसे लगाया जाता है. इस शॉट के पीछे की कहानी बहुत खूबसूरत है. मैं अपने स्कूल के दोस्तों के साथ हार्ड सीमेंट ट्रैक पर क्रिकेट खेलता था और ऑफसाइड पर 20 मीटर की बाउंड्री होती थी जबकि राइट साइड पर लगभग 90-100 मीटर की बाउंड्री होती थी.

IPL 2024
भारतीय क्रिकटर सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए (IANS PHOTOS)

हम बारिश के मौसम में रबर बॉल से खेलते थे और हार्ड बॉलिंग करने से पहले बॉल को गीला कर देते थे. वे मेरे घुटने से लेकर मेरे सिर तक बॉलिंग करते थे, इसलिए अगर आप बॉल से टकराए बिना रन बनाना चाहते हैं, तो शॉट यहीं से आता है. जब भी लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने इसका अभ्यास किया है या नहीं, तो मैंने रबर बॉल क्रिकेट में इस शॉट का इतनी बार इस्तेमाल किया है कि यह अब मेरी याददाश्त में है और मैं इसे अब आराम से खेल सकता हूं.

सूर्याकुमार यादव ने कहा, 'जब मैं 'सुपला' शॉट खेलता हूं तो मैं वास्तव में बॉल को बॉडी पर लेने की कोशिश करता हूं. जब भी मैं खड़ा होता हूं और हिट करता हूं, तो मैं बॉल की लाइन में रहने की कोशिश करता हूं. अगर आप बॉल की लाइन मिस कर देते हैं, तो उस शॉट को खेलना बहुत मुश्किल होता है. मैं बॉल को शरीर पर लेने के बाद शॉट खेलने की कोशिश करता हूं'.

IPL 2024
मुंबई इंडियंस के स्टार सूर्यकुमार यादव एयरपोर्ट पर जाते हुए (IANS PHOTOS)

इस शॉट को खेलने के लिए कोई पहले से योजना बनाई नहीं जीती है. इस शॉट को मैं जब चाहूं तब खेल सकता हूं. भले ही यह पहली गेंद हो, अगर मैं इसका उपयोग करना चाहता हूं, तो मैं ऐसा करूंगा क्योंकि मैं बल्लेबाजी करने, आनंद लेने और जितना हो सके उतना मनोरंजन करने के इरादे से जाता हूं, जितना मैंने अभ्यास किया है. भले ही यह पहली गेंद हो, या पीछे फील्डर हो फिर भी मैं खेल सकता हूं. अगर मैं शॉट खेलना चाहता हूं, तो मुझे खेलना होगा'.

सूर्यकुमार यादव ने 2020 में भारत के लिए अपने पहले मैच में जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए किया था, सिर पर चोट लगने के बाद एक अविश्वसनीय 'ऑफसाइड स्कूप' शॉट लगाया था. सूर्या ने याद करते हुए कहा, 'पिछली गेंद मेरे सिर पर लगी और मेरा सिर घूम गया. उसके बाद, मैंने सोचा कि मुझे कोई दूसरा शॉट मारना चाहिए. मैंने तब से इस शॉट का दोबारा इस्तेमाल किया.

यादव ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए अन्य अनोखे शॉट्स के बारे में भी बताया, जिसमें 'अपरकट शॉट' और 'जंप शॉट' शामिल हैं। मुंबई के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के मौजूदा 17वें संस्करण में 9 मैचों में 176.71 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 102 रनों की शतकीय पारी खेली.

ये खबर भी पढ़ें: धर्मशाला में दिखा RCB के खिलाड़ियों का जलवा, झरने में कप्तान फाफ ने की जमकर मस्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.