कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रन की जीत के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बयान के अनुसार राणा ने शनिवार को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के नियमों का उल्लंघन किया.
-
Harshit Rana fined 60% of his match fees for giving Mayank Agarwal a send off. pic.twitter.com/kTXDBOXUtB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2024
इसमें कहा गया, 'उन पर दो उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत और 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. हालांकि आईपीएल के बयान में घटना के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है जिसके कारण उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया. लेकिन यह मयंक अग्रवाल के विकेट के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके की वहज से हो सकता है.
छठे ओवर में अग्रवाल को आउट करने के बाद राणा सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज के सामने पहुंचे और उन्हें 'फ्लाइंग किस' दी. आईपीएल के बयान में कहा गया, 'राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के अंतर्गत लेवल एक के दो उल्लघंन किये. इसके अनुसार, 'राणा ने दोनों उल्लघंन और मैच रैफरी द्वारा लगाया गया जुर्माना स्वीकार कर लिया. लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है.
राणा ने अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन गेंदबाजी की जिसके चलते कोलकाता नाइटराइडर्स 4 रनों से मैच जीतने में कामयाब हुई. पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद का आगाज हार के साथ हुआ है. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.