नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स को बीते बुधवार अपने ही घर में गुजरात टाइटंस के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन काफी ज्यादा निराश नजर आए. उनकी ये निराशा प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी दिखाई दी. जब उनसे कमेंटेटर ने पूछा कि आप मैच कहा हारे, तो इसका जवाब उन्होंने अगीबो-गरीब ढंग से दिया. उन्होंने एक तरह से अपनी निराशा जताते हुए हार के तुंरत बाद अटपटे सवाल पूछे जाने पर तंज सा कसा है.
2 घंटे बाद पूछना मुझसे हार की वजह - संजू
इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उनसे पूछा गया कि आपके विचार में आप मैच कहां पर हारे. इसके बाद संजू सैमसन ने जवाब दिया, मेरे अनुसार हम मैच आखिरी गेंद पर हारे. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आप सच में कह रहे हैं. इस पर संजू ने कहा कि, हां, उन्हें 2 रन चाहिए थे आखिरी गेंद पर. उन्होंने आगे कहा ये सबसे कठिन काम है कि जब कप्तान मैच हार जाए और आप उससे तुरंत पूछो कि वो कहां मैच हार गया. इस समय काफी इमोशन ऊपर-नीचे होते हैं ऐसे में बता पाना आसान नहीं है. आप मुझसे 2 घंटे बाद पूछाना तब मैं आपको बता दूंगा.
जयपुर में 197 रन हम कभी भी डिफेंड कर सकते हैं- सूंज
संजू ने आगे कहा, गुजरात टाइटंस को जीत का श्रेय देना चाहिए. उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी वो तारीफ के काबिल है. उन्होंने अंतिम गेंद तक फाइट की और ये इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है. हम इससे सीखेंगे कि हमने क्या अच्छा किया और क्या बुरा किया और आगे के लिए मूव ऑन हो जाएंगे. जब मैं बैटिंग कर रहा था तो हमने सोचा था कि 180 का स्कोर एक विनिंग टोटल रहेगा. इसके बाद हमने 197 का टारगेट दिया और लगा कि ये एक विनिंग स्कोर था लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. हमने पारी को अच्छी से पेस किया. जयपुर में हम 197 का स्कोर किसी भी दिन डिफेंड कर सकते हैं.