नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. धोनी इस सीजन सीएसके के लिए नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी क्रीज पर आते ही छक्के-चौकों की बरसात करने लग जाते हैं. ऐसे में सीएसके के फैंस धोनी से बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आने की उम्मीद कर रहे हैं.
एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने भी खुलकर बात की है. गंभीर ने एक निजी इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'धोनी का कम बैटिंग करना उनकी टीम की रणनीति है. सीएसके उन्हें सिर्फ 8 या 10 बॉल खेलने के लिए दे रही है. ऐसे में वो चाहती है कि धोनी खुलकर बल्लेबाजी कर पाएं. सीएसके ने पिछले कुछ सालों में ऐसा किया है, जिसकी बदौलत धोनी और अधिक प्रभावी साबित हुए हैं'.
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, 'आपको ऊपर जाकर बल्लेबाजी करनी होती है तो आप ज्यादा गेंदें खेलते हैं और आपको 20 से 25 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाना होता है, लेकिन 8 या 10 गेंदों में आपके पास आजादी होती है कि आप खुलकर बल्लेबाजी कर और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए'.
धोनी ने चेन्नई के लिए इस सीजन 10 मैचो की 8 पारियों में 110 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 37 रहा है. धोनी इस सीजन 10 चौके और 9 छक्के भी लगा चुके हैं. लेकिन उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. सीएसके ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम ने 5 मैच जीत हैं जबकि उस 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.