ETV Bharat / sports

आईपीएल टीमों के लिए बुरी खबर, ईसीबी ने अपने खिलाड़ी बुलाए वापस - IPL 2024 - IPL 2024

England Players started to return home: आईपीएल 2024 को बीच में छोड़कर इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने देश वापस लौट रहे हैं. ऐसे में आईपीएल की कई बड़ी टीमों को अहम मैचों से पहले बड़ा झटका लगा है. पढ़िए पूरी खबर..

England players
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (ians photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 8:54 PM IST

Updated : May 13, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. अब कुछ लीग मैचों के बाद सीधे प्लेऑफ की जंग जारी हो जाएगी. इससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बड़ा झटका दिया है और अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. इन खिलाड़ियों के वतन वापस लौटने के बाद अब कई टीमों को बड़ा झटका लगा है, जिनमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चलैंजर्स बेंगलुरु और केकेआर ऐसी बड़ी टीमें शामिल हैं.

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीजन का आयोजन इंग्लैंड में 22 मई से लेकर 30 मई तक होना है. इस सीरीज के तुरंत बाद इंग्लैंड की टीम सीधे अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए चली जाएगी. ऐसे में आईपीएल 2024 से इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी निभाने के चलते चले गए हैं. तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियो में कौन-कौन शामिल हैं.

इन टीमों के ये खिलाड़ी लौटे घर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी आईपीएल 2024 से पहले ही अपने वतन वापस लौट गए हैं. इन खिलाड़ियों में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपले का नाम शामिल है. विल जैक्स ने इस सीजन 8 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 230 रन बनाए हैं. जबकि टॉपल ने 4 मैचो में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी अपने वतन वापस लौट गए हैं. उन्होंने राजस्थान के लिए 11 मैचों में 2 शतकों के साथ 359 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने बल्ले से 36 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. जबकि इस सीजन बटलर का उच्चतम स्कोर 107* नाबाद रहा है. इंग्लैंड की टीम की कप्तानी जोस बटलर ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही वो टी20 विश्व कप में भी टीम की कमान संभालेंगे

पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर लियोम लिविंगस्टोन भी आईपीएल 2024 को छोड़कर अपने देश वापस लौट चुके हैं. लिविंगस्टोन को भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा रखा गया है. इसके साथ ही वो टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा है. वो चोट के चलते देश वापस लौट हैं लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं हैं.

ये खिलाड़ी इस हफ्ते लौटेंगे अपने घर
इग्लैंड के इन 4 खिलाड़ियों के वापसी वतन लौटने की ही अभी तक जानकारी सामने आई है. ईएसपीएसन क्रिक इन्फो की माने तो पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली और कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार मैचों टी20 सीरीज के लिए अगले हफ्ते रवाना हो सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, बीच आईपीएल में वतन वापस लौटे जोस बटलर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. अब कुछ लीग मैचों के बाद सीधे प्लेऑफ की जंग जारी हो जाएगी. इससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बड़ा झटका दिया है और अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. इन खिलाड़ियों के वतन वापस लौटने के बाद अब कई टीमों को बड़ा झटका लगा है, जिनमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चलैंजर्स बेंगलुरु और केकेआर ऐसी बड़ी टीमें शामिल हैं.

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीजन का आयोजन इंग्लैंड में 22 मई से लेकर 30 मई तक होना है. इस सीरीज के तुरंत बाद इंग्लैंड की टीम सीधे अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए चली जाएगी. ऐसे में आईपीएल 2024 से इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी निभाने के चलते चले गए हैं. तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियो में कौन-कौन शामिल हैं.

इन टीमों के ये खिलाड़ी लौटे घर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी आईपीएल 2024 से पहले ही अपने वतन वापस लौट गए हैं. इन खिलाड़ियों में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपले का नाम शामिल है. विल जैक्स ने इस सीजन 8 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 230 रन बनाए हैं. जबकि टॉपल ने 4 मैचो में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी अपने वतन वापस लौट गए हैं. उन्होंने राजस्थान के लिए 11 मैचों में 2 शतकों के साथ 359 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने बल्ले से 36 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. जबकि इस सीजन बटलर का उच्चतम स्कोर 107* नाबाद रहा है. इंग्लैंड की टीम की कप्तानी जोस बटलर ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही वो टी20 विश्व कप में भी टीम की कमान संभालेंगे

पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर लियोम लिविंगस्टोन भी आईपीएल 2024 को छोड़कर अपने देश वापस लौट चुके हैं. लिविंगस्टोन को भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा रखा गया है. इसके साथ ही वो टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा है. वो चोट के चलते देश वापस लौट हैं लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं हैं.

ये खिलाड़ी इस हफ्ते लौटेंगे अपने घर
इग्लैंड के इन 4 खिलाड़ियों के वापसी वतन लौटने की ही अभी तक जानकारी सामने आई है. ईएसपीएसन क्रिक इन्फो की माने तो पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली और कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार मैचों टी20 सीरीज के लिए अगले हफ्ते रवाना हो सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, बीच आईपीएल में वतन वापस लौटे जोस बटलर
Last Updated : May 13, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.