ETV Bharat / sports

राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024 - IPL 2024

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals match preview: डीसी और आरआर की टक्कर आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाली है. तो आइए इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जानते हैं.

IPL 2024
दिल्ली बनाम राजस्थान मैच प्रीव्यू (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 6:31 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज यानी 7 मई (मंगलवार) को खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में डीसी की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में होगी तो वहीं, आरआर की कमान संजू सैमसन संभालते हुए नजर आएंगे. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर 28 मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुई थी, जहां राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से धूल चटाई थी. अब दिल्ली अपने घर में राजस्थान को हराकर पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 8 मैचों में जीत और केवल 2 मैच में हार मिली है. आरआर 16 अंकों के साथ प्वांइट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को 6 मैचों में हार और सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है और वो प्वाइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर मौजूद है.

DC vs RR हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी राजस्थान का पलड़ा भारी है. राजस्थान ने अंतिम 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को केवल 2 मैचों में जीत प्राप्त हुई है.

पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला होता है. इस पिच पर बल्लेबाज तेज गति और उछाल का जमकर फायदा उठाते हैं. इस मैदान की छोटी बाउंड़ी और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद करती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी बहुत मदद है लेकिन स्पिन गेंदबाजों के लिए इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं है. इस आईपीएल में यहां 6 पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है.

दिल्ली की ताकत और कमजोरी
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत हैं. टीम को ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ताबड़तोड़ शुरुआत दे रहे हैं. टीम को बीच में कप्तान ऋषभ पंत संभालते हैं और ट्रिस्टन स्टब्स बेहतरीन फिनिश प्रदान करते हैं. हालंकि डेविड वॉर्नर का चोट के चलते टीम से बाहर होने टीम के लिए चिंता का विषय है. ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आती है. टीम के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनकी बैटिंग है. टीम में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन से लेकर रियान पराग और शिमरोन हेटमायर तक सभी बल्लेबाज फॉर्म हैं और जमकर बल्ले से रन बना रहा है. अपनी मजबूत बैटिंग के दम पर राजस्थान कई मैच जीत चुकी है. इस टीम की कमजोरी इसकी तेज गेंदबाज को थोड़ा बहुत माना जा सकता है, क्योंकि अहम मौकों पर आवेश खान और ट्रेंट बोल्ड विकेट निकालने में विफल साबित हुए हैं. लेकिन युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम के पास मजबूत स्पिनर्स है.

दिल्ली और राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्व कप के लिए इंडिया की जर्सी हुई लॉन्च, ऑरेंज-ब्लू कलर में नजर आएगी टीम

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज यानी 7 मई (मंगलवार) को खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में डीसी की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में होगी तो वहीं, आरआर की कमान संजू सैमसन संभालते हुए नजर आएंगे. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर 28 मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुई थी, जहां राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से धूल चटाई थी. अब दिल्ली अपने घर में राजस्थान को हराकर पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 8 मैचों में जीत और केवल 2 मैच में हार मिली है. आरआर 16 अंकों के साथ प्वांइट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को 6 मैचों में हार और सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है और वो प्वाइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर मौजूद है.

DC vs RR हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी राजस्थान का पलड़ा भारी है. राजस्थान ने अंतिम 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को केवल 2 मैचों में जीत प्राप्त हुई है.

पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला होता है. इस पिच पर बल्लेबाज तेज गति और उछाल का जमकर फायदा उठाते हैं. इस मैदान की छोटी बाउंड़ी और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद करती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी बहुत मदद है लेकिन स्पिन गेंदबाजों के लिए इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं है. इस आईपीएल में यहां 6 पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है.

दिल्ली की ताकत और कमजोरी
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत हैं. टीम को ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ताबड़तोड़ शुरुआत दे रहे हैं. टीम को बीच में कप्तान ऋषभ पंत संभालते हैं और ट्रिस्टन स्टब्स बेहतरीन फिनिश प्रदान करते हैं. हालंकि डेविड वॉर्नर का चोट के चलते टीम से बाहर होने टीम के लिए चिंता का विषय है. ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आती है. टीम के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनकी बैटिंग है. टीम में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन से लेकर रियान पराग और शिमरोन हेटमायर तक सभी बल्लेबाज फॉर्म हैं और जमकर बल्ले से रन बना रहा है. अपनी मजबूत बैटिंग के दम पर राजस्थान कई मैच जीत चुकी है. इस टीम की कमजोरी इसकी तेज गेंदबाज को थोड़ा बहुत माना जा सकता है, क्योंकि अहम मौकों पर आवेश खान और ट्रेंट बोल्ड विकेट निकालने में विफल साबित हुए हैं. लेकिन युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम के पास मजबूत स्पिनर्स है.

दिल्ली और राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्व कप के लिए इंडिया की जर्सी हुई लॉन्च, ऑरेंज-ब्लू कलर में नजर आएगी टीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.