ETV Bharat / sports

DC vs GT: गिल और खलील में होगी जबरदस्त जंग, देखें दोनों के धमाकेदार आंकड़े - IPL 2024 - IPL 2024

Shubman Gill vs Khaleel Ahmed: दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के बीच गेंद और बल्ले की जंग फैंस को आज देखने के लिए मिलने वाली है. इन दोनों के आंकड़े काफी धमाकेदार हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Shubman Gill and Khaleel Ahmed
गिल और खलील
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर आज आईपीएल 2024 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस के साथ होने वाली है. इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल पर सभी की निगाहें होंगी तो वहीं, दिल्ली के पास गिल को पस्त करने के लिए खलील अहमद होंगे. दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद का प्रदर्शन गुजरात के कप्तान शुमभन गिल के खिलाफ शानदार रहा है. इन दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े काफी ज्यादा रोमांचक हैं.

गिल और खलील में होगी जोरदार टक्कर
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली और गुजरात के लिए खेलते हुए गिल और खलील का आमना-सामना 2 बार हुआ है. इस दौरान खलील ने गिल को 27 गेंदें डाली हैं, जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए हैं. इस दौरान खलील ने गिल से 9 गेंदें डॉट डाली हैं तो वहीं, 2 बार आउट किया है. ऐसे में अब जहां गिल खलील को अपना विकेट देना नहीं चाहेंगे तो वहीं खलील गिल को एक बार फिर आउट करना चाहेंगे. आज इन दोनों के बीच जंग काफी जोरदार होने वाली है.

दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान जीटी और डीसी को 2-2 मैचों में जीत मिली है. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. उस मैच में जीटी की टीम 89 रनों पर डीसी के सामने ढेर हो गया था, डीसी ने 92 रन बनाकर 6 विकेट मैच जीत लिया था. अब एक बार फिर दिल्ली अपने घर में गुजरात को रौंदना चाहता है.

ये खबर भी पढ़ें : IPL 2024: दिल्ली की टक्कर आज गुजरात से, पंत और राशिद के बीच होगी दिलचस्प जंग

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर आज आईपीएल 2024 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस के साथ होने वाली है. इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल पर सभी की निगाहें होंगी तो वहीं, दिल्ली के पास गिल को पस्त करने के लिए खलील अहमद होंगे. दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद का प्रदर्शन गुजरात के कप्तान शुमभन गिल के खिलाफ शानदार रहा है. इन दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े काफी ज्यादा रोमांचक हैं.

गिल और खलील में होगी जोरदार टक्कर
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली और गुजरात के लिए खेलते हुए गिल और खलील का आमना-सामना 2 बार हुआ है. इस दौरान खलील ने गिल को 27 गेंदें डाली हैं, जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए हैं. इस दौरान खलील ने गिल से 9 गेंदें डॉट डाली हैं तो वहीं, 2 बार आउट किया है. ऐसे में अब जहां गिल खलील को अपना विकेट देना नहीं चाहेंगे तो वहीं खलील गिल को एक बार फिर आउट करना चाहेंगे. आज इन दोनों के बीच जंग काफी जोरदार होने वाली है.

दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान जीटी और डीसी को 2-2 मैचों में जीत मिली है. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. उस मैच में जीटी की टीम 89 रनों पर डीसी के सामने ढेर हो गया था, डीसी ने 92 रन बनाकर 6 विकेट मैच जीत लिया था. अब एक बार फिर दिल्ली अपने घर में गुजरात को रौंदना चाहता है.

ये खबर भी पढ़ें : IPL 2024: दिल्ली की टक्कर आज गुजरात से, पंत और राशिद के बीच होगी दिलचस्प जंग
Last Updated : Apr 24, 2024, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.