नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर आज आईपीएल 2024 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस के साथ होने वाली है. इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल पर सभी की निगाहें होंगी तो वहीं, दिल्ली के पास गिल को पस्त करने के लिए खलील अहमद होंगे. दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद का प्रदर्शन गुजरात के कप्तान शुमभन गिल के खिलाफ शानदार रहा है. इन दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े काफी ज्यादा रोमांचक हैं.
गिल और खलील में होगी जोरदार टक्कर
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली और गुजरात के लिए खेलते हुए गिल और खलील का आमना-सामना 2 बार हुआ है. इस दौरान खलील ने गिल को 27 गेंदें डाली हैं, जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए हैं. इस दौरान खलील ने गिल से 9 गेंदें डॉट डाली हैं तो वहीं, 2 बार आउट किया है. ऐसे में अब जहां गिल खलील को अपना विकेट देना नहीं चाहेंगे तो वहीं खलील गिल को एक बार फिर आउट करना चाहेंगे. आज इन दोनों के बीच जंग काफी जोरदार होने वाली है.
दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान जीटी और डीसी को 2-2 मैचों में जीत मिली है. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. उस मैच में जीटी की टीम 89 रनों पर डीसी के सामने ढेर हो गया था, डीसी ने 92 रन बनाकर 6 विकेट मैच जीत लिया था. अब एक बार फिर दिल्ली अपने घर में गुजरात को रौंदना चाहता है.