नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 13वें मैच में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर रुतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है. ये मैच विशाखापट्टनम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा. इस मैच में सीएसके 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट्स लेकर मैदान पर उतरेगी तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत की तलाश में चेन्नई के खिलाफ खेलेगी. दिल्ली की टीम को अब तक हुए 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब उसके पास सीएसके के विजय रथ को रोकने का मौका होगा.
हेड टू हेड - इन दोनों के बीच हुए आखिरी 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है. सीएसके ने 4 मैच जीत हैं तो वहीं, दिल्ली को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मैचो में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली को 10 मैचों में जीत मिली है.
पिच - इस मैच के लिए पिच पर घास छोड़ी गई है, जो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती है. शुरुआत में संभलने के बाद बल्लेबाज आराम से बड़े शॉट्स लगा सकते है. विशाखापट्टनम में गर्मी और उमस खिलाड़ियों की फिटनेस को चुनौती दे सकती है.
सीएसके के अहम खिलाड़ी - चेन्नई के लिए शिवम दुबे 2 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 85 रन बना चुके हैं. तो वहीं गेंद से मुस्तफिजुर रहमान 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. वो इस समय पर्पल कैप होल्डर भी हैं. इनके अलवा रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, मथीशा पथिराना भी टीम के लिए अमह खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
डीसी के अहम प्लेयर - दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 78 रन बनाए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए हैं. वो 2 मैचों में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इनके अलावा मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और खलील अहमद पर भी निगाहें रहेंगी.
सीएसके और डीसी की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली
- डेविड वार्नर
- मिशेल मार्श
- रिकी भुई/पृथ्वी शॉ
- ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर)
- ट्रिस्टन स्टब्स
- अभिषेक पोरेल
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- मुकेश कुमार
- एनरिक नॉर्टजे
- खलील अहमद
चेन्नई
- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
- रचिन रविंद्र
- अजिंक्य रहाणे
- शिवम दुबे
- डेरिल मिशेल
- रवींद्र जड़ेजा
- एमएस धोनी (विकेटकीपर),
- दीपक चाहर,
- तुषार देशपांडे
- मथीशा पथिराना
- मुस्तफिजुर रहमान