नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका तब लगा जब टीम के कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट के चलते 1 मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया. ऐसे में बड़ा सवाल ये था कि ऋषभ पंत की जगह पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा. अब इस बात मोहर लग गई है कि दिल्ली की कप्तानी अगले मैच में कौन करने वाला है.
अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
दरअसल मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अगले मैच में अक्षर पटेल करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि डीसी के उपकप्तान अक्षर हैं, ऐसे में पंत की जगह पर वो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 12 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है. इस मैच में अक्षर कप्तान की भूमिका में दिखाई देने वाला हैं. ये मैच दिल्ली के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है. इस मैच में अगर दिल्ली जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगे.
स्लो ओवर रेट के चलते बैन हुए ऋषभ पंत
दिल्ली को इस अहम मैच से पहले पंत का टीम से बाहर होना काफी खल सकता है. पंत को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में धीमी ओवर रेट के चलते बैन किया गया है. वो तीन बार धीमी ओवर रेट के दोषी पाए गए थे. ऐसे में उन्हें बीसीसीाई ने 1 मैच के लिए बैन कर दिया है. इसके साथ ही पंत पर 30 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है. टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
ये मैच आरसीबी के लिए भी अहम होगा. अगर उसे प्लेयऑफ में जगह बनानी है तो उसे दिल्ली को हर हाल में हराना होगा. पंत इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके पास मौका होता कि वो टीम को जीत दिलाकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रख सकें लेकिन अब दिल्ली के लिए राह काफी मुश्किल हो सकती है.