नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोला है उन्होंने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ कईं शानदार पारियां खेलकर हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. उनका एक वीडियो अर्शदीप सिंह के साथ वायरल हो रहा है जिसमें अर्शदीप सिंह उनकी माता जी से वही आशीर्वाद मांगते हैं जो उन्होंने अभिषेक शर्मा को दिया है.
दरअसल यह वीडियो हैदराबाद बनाम पंजाब के बीच खेले गए आखिरी लीग मैच के बाद का है जिसमें अर्शदीप सिंह अभिषेक शर्मा के पास चलकर आते हैं और उनको कहते हैं आंटी मुझे भी SAME वही आशीर्वाद दे दीजिए जो आपने अभिषेक शर्मा को दिया है. हालांकि, वह यह हाथ जोड़कर पंजाबी में कहते हैं, 'आंटी जी जेडा आशीर्वाद इन्नू देंदो हो वो वाला दो मैन्नू भी'
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा जिस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह उनकी माता जी से इसलिए आशीर्वाद मांग रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस साल कमाल का प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों की पिटाई की है. हालांकि, उन्हें विश्व कप स्क्वाड के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है बल्कि अर्शदीप सिंह 2 जून से होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
अभिषेक शर्मा ने इस साल तीन तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों में 63 रन बनाए थे इसके अलावा लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली थी जो मैच हैदराबाद ने मात्र 10 ओवर में जीत लिया था. उसके बाद पंजाब के खिलाफ 28 गेंदों में 66 रन की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं अर्शदीप सिंह के नाम इस सीजन 19 विकेट हैं.