ETV Bharat / sports

WATCH : अर्शदीप सिंह ने आग उगलती गेंद से ट्रैविस हेड की उड़ाई गिल्लियां, वीडियो वायरल - IPL 2024 - IPL 2024

पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की पहली गेंद पर ही धाकड़ बल्लेबाज के डंडे उखाड़ दिए. अर्शदीप की आग उगलती इस गेंद का हेड के पास कोई जवाब नहीं था. देखें वीडियो

travis head and arshdeep singh
ट्रैविस हेड और अर्शदीप सिंह (AP Photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 6:19 PM IST

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल 2024 का 69वां लीग मैच खेला गया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट 214 रन का स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. लेकिन, SRH की पारी की पहली गेंद पर ही स्टार ट्रेविस हेड को बोल्ड कर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने स्टेडियम में मौजूद हैदराबाद के हजारों फैंस को मौन कर दिया.

अर्शदीप सिंह ने उड़ाई हेड की गिल्लियां
पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी आग उगलती गुड लैंथ गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को चारों खाने चित कर दिया. अर्शदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट बनकर मैदान पर उतरे थे दोनों
ट्रैविस हेड और अर्शदीप सिंह दोनों ही खिलाड़ी मैच में इंपैक्ट खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरे थे. ट्रैविस हेड ने SRH में टी नटराजन को रिप्लेस कर उनकी जगह ली. वहीं, पंजाब किंग्स में आशुतोष शर्मा की जगह लेकर अर्शदीप सिंह मैदान पर खेलने उतरे. दोनों की इस जंग में अर्शदीप सिंह की जीत हुई और हेड को गोल्डन डक पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

टी20 वर्ल्ड कप में मचायेंगे धमाल
बाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित भारतीय टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में अर्शदीप का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, ऐसे में फैंस को उम्मीद हैं कि अर्शदीप 1-29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचायेंगे. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढे़ं :-

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल 2024 का 69वां लीग मैच खेला गया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट 214 रन का स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. लेकिन, SRH की पारी की पहली गेंद पर ही स्टार ट्रेविस हेड को बोल्ड कर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने स्टेडियम में मौजूद हैदराबाद के हजारों फैंस को मौन कर दिया.

अर्शदीप सिंह ने उड़ाई हेड की गिल्लियां
पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी आग उगलती गुड लैंथ गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को चारों खाने चित कर दिया. अर्शदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट बनकर मैदान पर उतरे थे दोनों
ट्रैविस हेड और अर्शदीप सिंह दोनों ही खिलाड़ी मैच में इंपैक्ट खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरे थे. ट्रैविस हेड ने SRH में टी नटराजन को रिप्लेस कर उनकी जगह ली. वहीं, पंजाब किंग्स में आशुतोष शर्मा की जगह लेकर अर्शदीप सिंह मैदान पर खेलने उतरे. दोनों की इस जंग में अर्शदीप सिंह की जीत हुई और हेड को गोल्डन डक पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

टी20 वर्ल्ड कप में मचायेंगे धमाल
बाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित भारतीय टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में अर्शदीप का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, ऐसे में फैंस को उम्मीद हैं कि अर्शदीप 1-29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचायेंगे. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.