नई दिल्ली : बुधवार के हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल का एक ऐतिहासिक मैच खेला गया. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में रिकॉर्ड 523 रन बने. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर (277 रन) बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी शानदार तरीके से रन चेज करते हुए 246 रन बना डाले. हैदराबाद ने सिर्फ 31 रन से मैच जीता. इस करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी काफी मायूस दिखे.
मास्टर-ब्लास्टर ने खिलाड़ियों में भरा जोश
सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के कंधे गिरे हुए दिखे. सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर मायूसी साफ दिखी. ऐसे में टीम के मेंटर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया. लिटिल मास्टर की यह स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
तेंदुलकर ने खिलाड़ियों से कहा, '277 रन के स्कोर के बावजूद भी 10 ओवर तक कोई यह अनुमान नहीं लगा पा रहा था कि कौन-सी टीम विजेता बनेगी. यहां से कोई भी टीम जीत सकती थी. इस समय तक टारगेट हासिल करना आसान लग रहा था, इससे साफ पता चलता है कि हमने शानदार बल्लेबाजी की. हमें एकजुट रहना है, आगे भी ऐसे कठिन क्षण आएंगे. हमें एकजुट रहते हुए जीत हासिल करनी है'.
कप्तान पांड्या ने बढ़ाया हौसला
आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी हार के बाद नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- 'सबसे कठिन सैनिकों की सबसे कठिन परीक्षा होती है. हम टूर्नामेंट में सबसे कठिन टीम हैं. बल्लेबाजी करते हुए और कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस के रूप में हम जहां पहुंचे हैं, उसके करीब अगर कोई आ सकता था (टारगेट के इतने करीब), तो वह हम हैं'.
हार्दिक पांड्या ने इस दौरान अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'किसी चीज पर मुझे वास्तव में गर्व है, वह हैं हमारे गेंदबाज. यहां तक कि जब दिन कठिन था, तब भी मैंने किसी को भागते हुए नहीं देखा. हर कोई गेंदबाजी करना चाहता था और यह एक अच्छा संकेत है. तो आइए यह सुनिश्चित करें कि हम एक-दूसरे की मदद करें. और चाहे कुछ भी बुरा, बुरा या अच्छा हो हम हमेशा साथ रहेंगे'.