ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर ने बदली KKR की किस्मत, जानिए ऐसा क्या हुआ कि चैंपियन की तरह खेलने लगी कोलकाता ? - IPL 2024 - IPL 2024

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. गंभीर की मेंटोरशिप में KKR एक बार फिर से फर्श से अर्श तक पहुंच गई है. गौतम गंभीर के आने के बाद कोलकाता में कईं सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

GAUTAM GAMBHIR KKR
गौतम गंभीर (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ के खिलाफ जैसे ही शानदार जीत हासिल की वैसे ही वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कोलकाता ने इस बार IPL सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. गौतम गंभीर एक मेंटोर के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं. उनके जुड़ने के साथ ही कोलकाता अपनी उसी स्थिति में लौट आई है जैसे गंभीर के रहते प्रदर्शन कर रही थी.

दो साल से टॉप 4 से बाहर थी केकेआर
कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ गौतम गंभीर इस साल मेंटोर के रूप में जुड़े हैं. इससे पहले दो साल वह लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर थे. पिछले दो सालों में कोलकाता ने खराब प्रदर्शन किया और टॉप-4 में भी जगह नहीं बना पाई थी. 2022 और 23 में दोनों साल टीम ने सात मुकाबले जीते थे और सातवें नंबर पर रही थी. टीम को गौतम गंभीर की कमी खली थी. उससे पहले गंभीर कप्तान रहते 2 बार कोलकाता को चैंपियन बना चुके हैं.

पिछले दो सालो में LSG टॉप-4 में रही शामिल
KKR को छोडने के बाद गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर बने. लखनऊ की टीम 2022 में अस्तित्व में आई और उसी साल गंभीर ने इसकी जिम्मेदारी संभाली. 2022 और 2023 में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया और टॉप-4 में रही. एलएसजी 2022 में 9 और 2023 में आठ मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर रही थी. लखनऊ ने दोनों सालों में एक बार फाइनल मुकाबला भी खेला.

फर्श से अर्श तक पहुंची कोलकाता
कोलकाता नाइटराइडर्स में गौतम गंभीर की एक बार फिर वापसी हुई. गोती को टीम के मालिक SHAHRUKH KHAN ने एक बार फिर टीम से जोड़ा और केकेआर से साथ मेंटोर के रूप में जुड़े. क्योंकि शाहरुख खान टीम में गौतम गंभीर की अहमियत जानते थे. उनके आने के बाद इस साल ही कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है और जिस टीम के पिछले साल मेंटोर थे उसके खिलाफ शानदार रन रेट से जीत हासिल कर टॉप पर जगह बनाई क्योंकि राजस्थान ने भी अभी तक 8 मुकाबले जीते हैं लेकिन वह रनरेट में केकेआर से पीछे है.

गंभीर की वजह से क्यों करती हैं टीमें शानदार प्रदर्शन
ऊपर लिखे आंकड़ो से आप गौतम गंभीर के नेतृत्व और मेंटोरशिप की योग्यता का पता लगा लगा ही चुके होंगे. लेकिन आपके दिमाग में यह सवाल होगा आखिर गौतम गंभीर ऐसा क्या करते है. इसका जवाब लखनऊ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा ने दिया है. उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर का क्रिकेट खेलने और खिलाने का स्टाइल बिल्कुल अलग है. उन्होंने आगे कहा 'गौतम गंभीर जिस तरह की क्रिकेट हमें दिखाना चाहते हैं, हम उस पर काफी फोकस करते हैं। उन्हें इस बात का काफी ज्ञान है कि कैसे गेम को अपने पक्ष में किया जाए'

नारायण को कराते हैं ओपनिंग
कोलकाता नाइटराइडर्स में सुनील नरायण को ओपनिंग में बल्लेबाजी करना यह गौतम गंभीर का ही आईडिया है. गौतम गंभीर जब कोलकाता में कप्तान थे तब भी वह ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आते थे लेकिन बीच में जब वह लखनऊ के मेंटोर हो गए तब वह 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आने लगे. उसके बाद केकेआर का प्रदर्शन बेकार ही रहा. फिर गंभीर के वापस आते ही नारायण भी ओपनिंग में वापस आ गए.

टीम इंडिया का कप्तान बनाने की उठने लगी है मांग
गौतम गंभीर के शानदार आंकड़े और उनके टीम को अनुशासित बनाने की योग्यता के बाद अब गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की बात होने लगी है. फैंस चाहते हैं कि गौतम गंभीर को राहुल द्रविड के बाद टीम का कोच बनाया जाए.

यह भी पढ़ें : विश्व कप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी को इनाम में मिलेंगे 1 लाख डॉलर, PCB ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ के खिलाफ जैसे ही शानदार जीत हासिल की वैसे ही वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कोलकाता ने इस बार IPL सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. गौतम गंभीर एक मेंटोर के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं. उनके जुड़ने के साथ ही कोलकाता अपनी उसी स्थिति में लौट आई है जैसे गंभीर के रहते प्रदर्शन कर रही थी.

दो साल से टॉप 4 से बाहर थी केकेआर
कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ गौतम गंभीर इस साल मेंटोर के रूप में जुड़े हैं. इससे पहले दो साल वह लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर थे. पिछले दो सालों में कोलकाता ने खराब प्रदर्शन किया और टॉप-4 में भी जगह नहीं बना पाई थी. 2022 और 23 में दोनों साल टीम ने सात मुकाबले जीते थे और सातवें नंबर पर रही थी. टीम को गौतम गंभीर की कमी खली थी. उससे पहले गंभीर कप्तान रहते 2 बार कोलकाता को चैंपियन बना चुके हैं.

पिछले दो सालो में LSG टॉप-4 में रही शामिल
KKR को छोडने के बाद गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर बने. लखनऊ की टीम 2022 में अस्तित्व में आई और उसी साल गंभीर ने इसकी जिम्मेदारी संभाली. 2022 और 2023 में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया और टॉप-4 में रही. एलएसजी 2022 में 9 और 2023 में आठ मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर रही थी. लखनऊ ने दोनों सालों में एक बार फाइनल मुकाबला भी खेला.

फर्श से अर्श तक पहुंची कोलकाता
कोलकाता नाइटराइडर्स में गौतम गंभीर की एक बार फिर वापसी हुई. गोती को टीम के मालिक SHAHRUKH KHAN ने एक बार फिर टीम से जोड़ा और केकेआर से साथ मेंटोर के रूप में जुड़े. क्योंकि शाहरुख खान टीम में गौतम गंभीर की अहमियत जानते थे. उनके आने के बाद इस साल ही कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है और जिस टीम के पिछले साल मेंटोर थे उसके खिलाफ शानदार रन रेट से जीत हासिल कर टॉप पर जगह बनाई क्योंकि राजस्थान ने भी अभी तक 8 मुकाबले जीते हैं लेकिन वह रनरेट में केकेआर से पीछे है.

गंभीर की वजह से क्यों करती हैं टीमें शानदार प्रदर्शन
ऊपर लिखे आंकड़ो से आप गौतम गंभीर के नेतृत्व और मेंटोरशिप की योग्यता का पता लगा लगा ही चुके होंगे. लेकिन आपके दिमाग में यह सवाल होगा आखिर गौतम गंभीर ऐसा क्या करते है. इसका जवाब लखनऊ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा ने दिया है. उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर का क्रिकेट खेलने और खिलाने का स्टाइल बिल्कुल अलग है. उन्होंने आगे कहा 'गौतम गंभीर जिस तरह की क्रिकेट हमें दिखाना चाहते हैं, हम उस पर काफी फोकस करते हैं। उन्हें इस बात का काफी ज्ञान है कि कैसे गेम को अपने पक्ष में किया जाए'

नारायण को कराते हैं ओपनिंग
कोलकाता नाइटराइडर्स में सुनील नरायण को ओपनिंग में बल्लेबाजी करना यह गौतम गंभीर का ही आईडिया है. गौतम गंभीर जब कोलकाता में कप्तान थे तब भी वह ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए आते थे लेकिन बीच में जब वह लखनऊ के मेंटोर हो गए तब वह 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आने लगे. उसके बाद केकेआर का प्रदर्शन बेकार ही रहा. फिर गंभीर के वापस आते ही नारायण भी ओपनिंग में वापस आ गए.

टीम इंडिया का कप्तान बनाने की उठने लगी है मांग
गौतम गंभीर के शानदार आंकड़े और उनके टीम को अनुशासित बनाने की योग्यता के बाद अब गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की बात होने लगी है. फैंस चाहते हैं कि गौतम गंभीर को राहुल द्रविड के बाद टीम का कोच बनाया जाए.

यह भी पढ़ें : विश्व कप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी को इनाम में मिलेंगे 1 लाख डॉलर, PCB ने किया बड़ा ऐलान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.