देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास पर भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में प्रदर्शन पर बधाई दी. साथ ही सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
शासकीय आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर और देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन जी ने सपरिवार भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 18, 2024
विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर पहुँचना और अनुभवी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देना लक्ष्य के बेहतरीन खेल कौशल को परिलक्षित… pic.twitter.com/AE47iOLdad
सीएम धामी से मिले लक्ष्य सेन और उनका परिवार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज शासकीय आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर लक्ष्य सेन ने सपरिवार भेंट की. विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर पहुंचना और अनुभवी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देना लक्ष्य सेन के बेहतरीन खेल कौशल को परिलक्षित करता है.
सीएम धामी ने भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं: सीएम धामी ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में लक्ष्य अपनी शानदार खेल प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक तक पहुंचे. भले ही लक्ष्य से चूके, लेकिन प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने लक्ष्य सेन को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उत्तराखंड की एक निजी यूनिवर्सिटी ने लक्ष्य सेन को 25 लाख रुपए का चेक सौंपा.
#WATCH देहरादून, उत्तराखंड: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने कहा,
इसके अलावा सीएम धामी ने लक्ष्य सेन से कहा कि आगे आने वाले खेलों में पूरे समर्पण भाव से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें. राज्य सरकार और प्रदेश की जनता उनके साथ है. इस मौके पर लक्ष्य सेन की माताजी निर्मला सेन और पिता केडी सेन समेत उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी भी मौजूद रहे. बता दें कि बीते दिनों लक्ष्य सेन ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन भी किए थे.
लक्ष्य सेन ने कही ये बात: वहीं, भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने कहा कि 'यह टूर्नामेंट मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैं चाहूंगा कि ऐसे ही और अच्छा करता रहूं. अपने देश के साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन करता रहूं. इस टूर्नामेंट से मुझे आगे के लिए काफी सीख भी मिली है. अभी मैंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है, वो जब भी मिलते हैं, काफी अच्छा लगता है.'
ये भी पढ़ें-