ETV Bharat / sports

भारतीय टीम ने अफ्रीका को 4 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, मंधाना-हरमनप्रीत ने ठोके शतक - INDW vs SAW - INDW VS SAW

Harmanpreet Kaur Player Of The Match : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे रोमांचक वनडे मैच में 4 रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट और मारिजाने के शतक बेकार गए. पढ़ें पूरी खबर...

indw vs saw
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका बनाम भारतीय महिला टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत 325 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम 6 विकेट खोकर 321 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मंधाना-हरमनप्रीत ने खेली शतकीय पारी
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली. स्मृति मंधाना का यह लगातार दूसरा शतक था पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 117 रन का पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 125 गेंदों में 136 रन बनाए. इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में 103 रन की शतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शेफाली वर्मा ने 20, दयालन हेमलता ने 24 और ऋचा घोष ने 25 रन बनाए.

लौरा-मारिजाने ने भी ठोके जवाबी शतक
भारत के 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया और लक्ष्य का आखिरी गेंद तक पीछा किया. कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 135 गेंदों में 135 रन बनाते हुए आखिरी गेंद तक स्कोर का पीछा किया. इसके अलावा मारिजाने काप ने 94 गेंदों में 114 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 11 चौके शामिल थे.

रोमांचक हुआ आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. गेंद पूजा वस्त्राकर के हाथों में थी. वस्त्राकर ने शानदार स्पेल डालते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. आखिरी गेंद पर अफ्रीका को 5 रन की जरूरत थी जिसमें उन्होंने खाली गेंद निकालकर टीम को 4 रन से जीत दिलाई. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि अरुंधति रेड्डी और स्मृति मंधाना ने एक-एक विकेट झटका. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 23 जून को खेलेगी.

यह भी पढ़ें : भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों से रौंदा, आशा शोभना ने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका बनाम भारतीय महिला टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत 325 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम 6 विकेट खोकर 321 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मंधाना-हरमनप्रीत ने खेली शतकीय पारी
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली. स्मृति मंधाना का यह लगातार दूसरा शतक था पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 117 रन का पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 125 गेंदों में 136 रन बनाए. इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत ने 88 गेंदों में 103 रन की शतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शेफाली वर्मा ने 20, दयालन हेमलता ने 24 और ऋचा घोष ने 25 रन बनाए.

लौरा-मारिजाने ने भी ठोके जवाबी शतक
भारत के 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया और लक्ष्य का आखिरी गेंद तक पीछा किया. कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 135 गेंदों में 135 रन बनाते हुए आखिरी गेंद तक स्कोर का पीछा किया. इसके अलावा मारिजाने काप ने 94 गेंदों में 114 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 11 चौके शामिल थे.

रोमांचक हुआ आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. गेंद पूजा वस्त्राकर के हाथों में थी. वस्त्राकर ने शानदार स्पेल डालते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. आखिरी गेंद पर अफ्रीका को 5 रन की जरूरत थी जिसमें उन्होंने खाली गेंद निकालकर टीम को 4 रन से जीत दिलाई. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि अरुंधति रेड्डी और स्मृति मंधाना ने एक-एक विकेट झटका. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 23 जून को खेलेगी.

यह भी पढ़ें : भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों से रौंदा, आशा शोभना ने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.