ETV Bharat / sports

भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों से रौंदा, आशा शोभना ने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट - INDW vs SAW - INDW VS SAW

INDW vs SAW 1st ODI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों से रौंदकर 3 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की. भारत की ओर से सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा. वहीं, अपने डेब्यू मैच में 33 वर्षीय लेग स्पिनर आशा शोभना ने 4 विकेट चटकाए. पढे़ं पूरी खबर.

Indian women's cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 8:55 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:58 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर एक बड़ी जीत दर्ज की. बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस शानदार जीत की स्टार स्मृति मंधाना रहीं, जिन्होंने अपना छठा वनडे शतक जड़ा. वहीं, अपने डेब्यू मैच में लेग स्पिनर आशा शोभना ने भी 4 विकेट झटके.

भारत ने 143 रनों से जीता मैच
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 265 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से टॉप स्कोरर सलामी बैटर स्मृति मंधाना रहीं, जिन्होंने 127 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 37 रन और पूजा वस्त्राकार ने भी नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. वहीं, 266 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 37.4 ओवर में मात्र 122 के स्कोर पर सिमट गई. अफ्रीका के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएं ओर सुने लुस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए.

आशा शोभना ने झटके 4 विकेट
आशा शोभना ने 33 साल की उम्र में आज डेब्यू किया. और वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू करने सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनी. अपने डेब्यू मैच में ही आशा छा गईं. उन्होंने 8.4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले. शोभना की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से रौंद दिया. डब्ल्यूपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली आशा शोभना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री मारी.

स्मृति मंधाना ने जड़ा छठा वनडे शतक
भारत की बाएं हाथ की सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का अपना छठा शतक जड़ा. इसके साथ ही वो दूसरी सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत सिंह (5 वनडे शतक) को पीछा छोड़ा. मंधाना अब सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज से पीछे हैं, जिनके नाम 211 पारियों में 7 वनडे शतक दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं :-

बेंगलुरु : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर एक बड़ी जीत दर्ज की. बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस शानदार जीत की स्टार स्मृति मंधाना रहीं, जिन्होंने अपना छठा वनडे शतक जड़ा. वहीं, अपने डेब्यू मैच में लेग स्पिनर आशा शोभना ने भी 4 विकेट झटके.

भारत ने 143 रनों से जीता मैच
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 265 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से टॉप स्कोरर सलामी बैटर स्मृति मंधाना रहीं, जिन्होंने 127 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 37 रन और पूजा वस्त्राकार ने भी नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. वहीं, 266 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 37.4 ओवर में मात्र 122 के स्कोर पर सिमट गई. अफ्रीका के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएं ओर सुने लुस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए.

आशा शोभना ने झटके 4 विकेट
आशा शोभना ने 33 साल की उम्र में आज डेब्यू किया. और वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू करने सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनी. अपने डेब्यू मैच में ही आशा छा गईं. उन्होंने 8.4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले. शोभना की घातक गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से रौंद दिया. डब्ल्यूपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली आशा शोभना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री मारी.

स्मृति मंधाना ने जड़ा छठा वनडे शतक
भारत की बाएं हाथ की सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का अपना छठा शतक जड़ा. इसके साथ ही वो दूसरी सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत सिंह (5 वनडे शतक) को पीछा छोड़ा. मंधाना अब सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज से पीछे हैं, जिनके नाम 211 पारियों में 7 वनडे शतक दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 16, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.