नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के साथ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम को आज खेले गए 5वें टी20 मैच में 21 रनों से हारकर सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया. भारत ने 5वें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन ही बना पाई और 21 रनों से मैच हार गई.
हेमलता, राधा और शोभना ने बिखेरा जलवा
इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधान ने 25 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए. दयालन हेमलता ने 28 गेंदों में 2 चौके और 2 छ्क्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. तो वहीं शेफाली वर्मा ने 14 और ऋचा घोष ने 28 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से रबेया और नाहिदा ने 2-2 विकेट हासिल किए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी रितु मोनी ने खेली. रबेया ने 20 और शोरिफा खातून ने 28 रनों का योगदान दिया. लेकिन उनकी ये पारियां बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाईं. भारत के लिए राधा यादव ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट हासिल किए.
भारत ने बांग्लादेश पर किया क्लीन स्वीप
इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 44 रनों से हराया था. दूसरे मैच में बांग्लादेश को भारत के हाथों 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम कर ली. इसके बाद चौथे मैच में 56 रनों की शानदार जीत हासलि की और पांचवें मैच में 21 रनों से बांग्लादेश को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया.